कोण्डागांव

खालेमुरवेंड में दो दिवसीय प्रो-कबड्डी प्रतियोगिता
19-Sep-2021 6:27 PM
 खालेमुरवेंड में दो दिवसीय प्रो-कबड्डी प्रतियोगिता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

केशकाल, 19 सितंबर। केशकाल विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खालेमुरवेंड में स्थानीय ग्राम पंचायत समिति द्वारा शनिवार से दो दिवसीय प्रो-कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मातलाम व विशिष्ट अतिथि के रूप में जनपद पंचायत अध्यक्ष महेंद्र नेताम व सरपंच कमला आँचला शामिल हुए। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता पतिराम पद्माकर ने की।

सर्वप्रथम खालेमुरवेंड एवं गरंजीडीही टीम के मध्य पहला मुकाबला हुआ, जिसमें खालेमुरवेंड की टीम ने 33-30 अंक अर्जित कर जीत हासिल की।

 यह प्रतियोगिता शनिवार-रविवार दो दिनों तक चलेगी, जिसमें देवचंद मातलाम की ओर से प्रथम पुरस्कार 15,001 रुपए, अजय सिंह ठाकुर की ओर से द्वितीय पुरस्कार 10,001 रुपए एवं तृतीय पुरस्कार 5001 रुपए रखा गया है।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मातलाम ने कहा कि गणेश उत्सव के उपलक्ष्य में हमारे गांव में प्रतिवर्ष कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। इसी तारतम्य में इस वर्ष भी ग्राम पंचायत समिति द्वारा यह प्रतियोगिता आयोजित की गई है। कबड्डी एक ऐसा खेल है जिसके माध्यम से हमें ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं की प्रतिभा सार्वजनिक रूप से देखने को मिलती है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाली समस्त टीमों को शुभकामनाएं देते हुए देवचंद मातलाम ने कहा कि उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों एवं उनकी टीमों को प्रोत्साहित किया जाएगा।

वहीं जनपद पंचायत अध्यक्ष महेंद्र नेताम ने कहा कि खलेमुरवेंड के लिए बड़े ही गौरव की बात है कि लगातार 8 वर्षों से यहां प्रतिवर्ष कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। इसका श्रेय स्थानीय ग्राम पंचायत के सभी जनप्रतिनिधियों व गांव के युवाओं को जाता है। इस प्रतियोगिता की सार्थकता तभी होगी जब गांव का युवा राज्य व राष्ट्रीय स्तर स्तर पर चयनित होकर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा। साथ ही उन्होंने भी सभी टीमों का उत्साहवर्धन करते हुए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर प्रतियोगिता में जीत हासिल करने की बात कही।

इस दौरान जनपद पंचायत के अध्यक्ष महेंद्र नेताम, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश नेताम, जनपद सदस्य सतीश नाग, सन्तोषी मरकाम, ग्राम पंचायत की सरपंच कमला अंचला, उपसरपंच धनराज पटेल, कैलाश उसेंडी, लक्ष्मण मातलाम, सुरेंद्र नेताम समेत  ग्राम के गांयता, पुजारी पटेल व समस्त ग्रामीणजन मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news