जान्जगीर-चाम्पा

मोबाइल दुकान में व्यापारी से 1 लाख 78 हजार की उठाईगिरी, 3 बंदी
19-Sep-2021 6:35 PM
मोबाइल दुकान में व्यापारी से 1 लाख 78 हजार की उठाईगिरी, 3 बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सक्ती, 19  सितंबर।
नगर के व्यस्त मार्ग नवधाचौक में स्थित मयंक मोबाइल दुकान में व्यापारी से 1 लाख 78 हजार की उठाईगिरी करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। तीनों पकड़े गए आरोपी मोहल्ले मोहल्ले में फेरी कर चूड़ी बेचने का काम करते थे, सक्ती पुलिस ने तीनों आरोपियों को पकड़ कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। 

इस संबंध में सक्ती पुलिस  द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घटना के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि  प्रार्थी राम नरेश कश्यप (46) तहसील रोड शंकर नगर चाम्पा चाम्पा जिला जांजगीर-चांपा (छ.ग.) थाना उपस्थित आकर रिपोट दर्ज कराया कि 15 सितंबर केा मयंक मोबाईल सक्ती के दुकान में मोबाईल विक्रय किया एवं विक्रय का पैसा मोबाईल दुकान मालिक से 178000 रूपये पेमेंट लिया जिसे अपने बेग मे भर कर रखा व विक्रय किये गये हिसाब को व्हाट्सअप के माध्यम से भेज रहा था उसी समय करीबन 3:30 बजे अज्ञात चोर द्वारा बैग के अंदर रखे रकम 178000 रूपये को निकाल लिए और लेकर भाग गये।

प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।  घटना स्थल एवं उसके आसपास गली में लगे सीसीटीवी कैमरे से फुटेज लेकर उप निरीक्षक नवीन पटेल एवं थाना पामगढ़ के थाना प्रभारी उपनिरी. ओमप्रकाश कुर्रे द्वारा टीम बनाकर रवाना हुए। बिलासपुर के पास ग्राम देवरीखुर्द में संदेहियों सजन मोंगिया 19, तेज भान मोंगिया (19), सुबीन मोंगिया 21 वर्ष सभी निवासी पथरिया थाना खिमलासा जिला सागर (म.प्र.) हाल मुकाम देवरीखुर्द थाना तखतपुर जिला बिलासपुर को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। आरोपियों ने घटना करना कबूला। अपराध घटित करना स्वीकार कर बताये वे अपने साथियों एवं परिवार के साथ ग्राम पथरिया जिला सागर (म.प्र) से चुड़ी बेचने के लिए करीबन 15-20 दिन पूर्व छत्तीसगढ़ आये है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news