कोण्डागांव

ऑटो-स्कॉर्पियो टक्कर में मृतक 9 हुए, 7 गंभीर
19-Sep-2021 8:04 PM
ऑटो-स्कॉर्पियो टक्कर में मृतक 9 हुए, 7 गंभीर

 5 की मौके पर, 4 की अस्पताल में मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
फरसगांव/केशकाल, 19 सितंबर।
राष्ट्रीय राजमार्ग-30 फरसगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बोरगांव के पीटीएस कैम्प के समीप रविवार दोपहर लगभग 3 बजे स्कॉर्पियो वाहन और ऑटो के बीच एक भीषण सडक़ दुर्घटना हुई है। जिसमें ग्राम गोड़मा से शोक कार्यक्रम में शामिल होकर वापस पांडेआठगांव लौट रहे एक ही परिवार के 9 लोगों की मौत हो गई, वहीं 7 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। इस दुर्घटना में 10 माह के मासूम बच्चे की मौत हुई। फरसगांव स्वास्थ्य केंद्र में घायलों के प्राथमिक उपचार के बाद  4 लोगों को रायपुर व 3 लोगों को कोंडागांव भेज दिया गया है।

घटना की जानकारी लगते ही फरसगांव एसडीएम डीआर ठाकुर, तहसीलदार यूके मानकर, अति. पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा व फरसगांव एसडीओपी मणिशंकर चंद्रा समेत पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।

बताया जा रहा है कि पांडे आठगांव के एक ही परिवार के 16 लोग एक ऑटो में सवार होकर गोड़मा गांव में शोक कार्य्रकम में शामिल होने गए थे। कार्यक्रम से वापस लौटते समय नेशनल हाइवे 30 स्थित बोरगांव पीटीएस के पास विपरीत दिशा से आ रही स्कार्पियो से ऑटो की टक्कर हो गई। दोनों वाहनों की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए, वहीं ऑटो में बैठे पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद स्कार्पियो चालक वाहन छोडक़र फरार हो गया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा ने बताया कि ऑटो क्रमांक सीजी 27 एच 4916 में सवार ग्राम पांडेआठगांव जो कि सभी सरपंच हिरामन नेताम के परिवार थे, ऑटो में 16 लोग ग्राम गोड़मा में एक शोक कार्यक्रम में शामिल होकर वापस अपने घर ग्राम पांडेआठगांव की ओर आ रहे थे। तभी बोरगांव पीटीएस कैम्प के समीप विपरीत दिशा से आ रही स्कॉर्पियो वाहन क्रमांक जेएच 03 एबी 9697 के साथ उनकी जबरदस्त भिड़ंत हो गयी।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो में सवार लगभग 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी, वहीं 4 की मौत अस्पताल लाने के बाद हुई। मरने वालों में एक 10 महीने की मासूम बच्ची समेत 5 महिला और 4 पुरूष हैं। वहीं गंभीर रूप से घायल 4 लोगों को रायपुर व 3 लोगों को उचित उपचार हेतु कोंडागांव भेज दिया गया है। साथ ही दुर्घटनाग्रस्त दोनों ही वाहनों को फरसगांव पुलिस थाना लेकर आ गयी है। फिलहाल मामले की विवेचना जारी है, घटनाक्रम स्पष्ट होने के पश्चात आगे की कार्रवाई की जाएगी।

इनकी हुई मौत
रैनु पिता असाडू (55) साल, बुधनी पति असाडू  (55), हीरा सिंग नेताम (40), विजया नेताम पत्नी हिरामन (35), जग्गो बाई पत्नी पिंडो (30), डिंपल पुत्री योगेश (10 माह), सुकोती पत्नी  दानसाय (60), मंगूराम प्रधान / चैतन्यदास  (55) ऑटो ड्राइवर, पिसाडूं राम नेताम / हायती नेताम (62) पिता  सरपँच पांडे आटगांव
ये हुए घायल
अघनतींन / पंचू राम नेताम (62), निकीमा नेताम (27), पाण्डुराम नेताम / बोगिराम (51), समात्री मरकाम / समरथ (28), रामबती मरकाम  (64), धनई नेताम / रमलु (45), धन लक्ष्मी नेताम / रेनू नेताम (48)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news