कोण्डागांव

मुख्यमंत्री ने जिले को 49.47 करोड़ के 11 विकास कार्यों की दी सौगात
19-Sep-2021 9:35 PM
 मुख्यमंत्री ने जिले को 49.47 करोड़ के 11 विकास कार्यों की दी सौगात

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 19 सितम्बर। रविवार को मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में आयोजित लोक निर्माण विभाग के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा विभिन्न जिलों विकास कार्यों का वर्चुअल भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया गया। इस कार्यक्रम में रायपुर से स्वास्थ मंत्री टीएस सिंहदेव, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसिंह टेकाम, राज्यसभा सांसद छाया वर्मा, संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, यूडी मिंज, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, लोक निर्माण विभाग के सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी सहित अन्य मंत्रीगण एवं विधायक वर्चुअल रूप से सम्मिलित हुए।

इस समारोह में मुख्यमंत्री द्वारा जिले को कुल 49.47 करोड़ के कुल 11 विकास कार्यों की सौगात दी गई। जिसके अंतर्गत 47.76 करोड़ रुपए के 09 पुल पुलिया एवं सडक़ मार्गों के भूमिपूजन के साथ 1.71 करोड़ रुपए के दो कार्यों का लोकार्पण भी किया गया। इसमें केशकाल विधानसभा में कांदाकोड़ी से सुखडीही तक के 03 किमी सडक़, केशकाल से रांधना (मुक्तिधाम) तक 03 किमी सडक़, चिंगली से डोंडरापाल तक 06 किमी सडक़, अंतागढ़ बेड़मा मुख्य मार्ग से पड्डे तक 3.50 किमी सडक़, खरगांव से जबरुडीह तक 03 किमी सडक़ एवं कोण्डागांव विधानसभा में भीरावंड से लखापूरी 03 किमी सडक़, बुडरापारा से मालगांव 03 किमी सडक़, अमरावती से एरला तक 06 किमी मार्ग के उन्नयन तथा नारायणपुर विधानसभा के अंतर्गत आने वाले आदनार भंवरडीह (बारदा) नदी पर पुल निर्माण का भूमिपूजन किया गया।

इसके अतिरिक्त गिरोला में 50 लाख के मिनी स्टेडियम एवं इंडोर हॉल तथा बड़ेबेन्दरी में 1.21 करोड़ लागत की शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय भवन का लोकार्पण किया गया।

इस अवसर पर विधायक मोहन मरकाम ने कहा कि पहुंचविहीन ग्रामों तक आधारभूत सुविधायें पहुंचाने के लिए राज्य शासन लगातार प्रयास कर रही है। किसी भी राज्य के विकास का आंकलन उनकी सडक़ो से किया जा सकता है, इसके लिए राज्य शासन द्वारा सडक़ो के जाल के विस्तार हेतु मुख्यमंत्री सुगम सडक़ योजना, धरसा विकास योजना आदि योजनाओं के द्वारा अन्य राज्यों से अधिक सडक़ो के निर्माण हेतु कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बारदा नदी पर आदनार से तोतर के बीच पुल को क्षेत्र के लोगों के लिए वरदान बताते हुए कहा कि इस क्षेत्र के विकास से भटके हुए युवा पुन: मुख्यधारा में लौटेंगे एवं क्षेत्र में शांति कायम होगी। इसी तरह भूमिपूजन किये गये सडक़ों के निर्माण से 50 से अधिक गांवों के 55 हजार ग्रामीणों को विकास की नयी राह प्राप्त होगी।

इस कार्यक्रम में जिला कार्यालय से विधायक सहित कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा, जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मातलाम, उपाध्यक्ष भगवती पटेल, जनपद पंचायत अध्यक्ष शिवलाल मण्डावी, जिला पंचायत सीईओ प्रेम प्रकाश शर्मा, जनप्रतिनिधि तरूण गोलछा, मनीष श्रीवास्तव, झुमुकलाल दिवान, अन्य जनप्रतिनिधि, मिडियाकर्मी एवं विभागिय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news