रायगढ़
युवती ने की खुदकुशी की कोशिश
20-Sep-2021 6:10 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 20 सितंबर। रविवार की सुबह धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम में रहने वाली युवती ने अज्ञात कारणों से जहर सेवन कर आत्महत्या की कोशिश की। घर वाले युवती की स्थिति को बिगड़ता देख डायल 112 में काल कर सूचना दिए।
डायल 112 के कमांड कन्ट्रोल रूम रायपुर से रुधरमजयगढ़ राइनो को मेडिकल इमरजेंसी का इवेंट मिलने पर ईआरवी वाहन में आरक्षक दिलीप तिर्की एवं ईआरवी वाहन चालक छोटू दास महंत तत्काल ग्राम तेजपुर पहुंचे और कॉलर को संपर्क कर युवती के घर जाकर युवती को सीएचसी धरमजयगढ़ लाकर भर्ती कराए, युवती की स्थिति सामान्य है ।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे