रायगढ़

सबमर्सिबल पंप की चोरी करने वाले 3 बंदी, एक की तलाश
20-Sep-2021 6:39 PM
सबमर्सिबल पंप की चोरी करने वाले 3 बंदी, एक की तलाश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
रायगढ़, 20 सितंबर।
थाना प्रभारी धरमजयगढ़ निरीक्षक अंजना केरकेट्टा के नेतृत्व में धरमजयगढ़ पुलिस द्वारा ग्राम खलबोरा के सार्वजनिक तालाब से समर्सिबल पंप की चोरी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे डेढ़ एचपी सबमर्सिबल पंप की बरामदगी कर रिमांड पर भेजा गया है, आरोपियों का एक साथी फरार है।

मिली जानकारी के अनुसार 18-19 सितंबर की दरमियानी रात ग्राम खलबोरा के सार्वजनिक तालाब बोर में लगे टैक्समो कंपनी का डेढ़ एचपी समबर्सिबल मशीन कीमत करीब 16,000 रूपये को रात करीब 01 बजे गांव के रतिराम मांझी, बृजलाल यादव, बलदेव बिरहोर, उकेश्वर बिरहोर चोरी कर ले जा रहे थे जिसे गांव के कुछ लोग देखें शोर होने पर चोर बोर पंप मशीन को कहीं छुपा कर भाग गए हैं , जो बोर के पाइप को काट काट कर मशीन को निकाल ले गये थे।

आरोपियों के विरुद्ध चोरी की रिपोर्ट पर  धारा 379, 34 का अपराध दर्ज कर थाना प्रभारी निरीक्षक अंजना केरकेट्टा के दिशा निर्देशन पर तत्काल कार्रवाई कर पुलिस टीम द्वारा तीन आरोपी रतीराम मांझी 26 साल, बृजलाल यादव , उकेश्वर बिरहोर सभी निवासी खलबोरा थाना धर्मजयगढ़ को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे चोरी की समर्सिबल पंप की जब्ती की गई है। आरोपियों का एक साथी फरार है, देर शाम तक धर्मजयगढ़ पुलिस फरार आरोपी की पतासाजी में जुटी रही, आरोपी फरार है। गिरफ्तार आरोपियों को रविवार की शाम रिमांड पर भेजा गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news