बस्तर

शिक्षा जीवन की महत्वपूर्ण पूंजी- रेखचंद
20-Sep-2021 10:18 PM
 शिक्षा जीवन की महत्वपूर्ण पूंजी- रेखचंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 20 सितंबर। संसदीय सचिव रेखचंद जैन, महापौर सफीरा साहू एवं शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजीव शर्मा ने शहर के स्वामी आत्मानंद इंग्लिश स्कूल में सरस्वती साईकिल वितरण योजना के तहत 15 छात्राओं को साइकिल वितरित किया।

श्री जैन ने कहा कि शिक्षा जीवन की महत्वपूर्ण पूंजी है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ी के बच्चों को भी अखिल भारतीय स्तर पर शिक्षा के समान अवसर उपलब्ध कराने के लिए हर ब्लाक में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश स्कूल आरंभ किया है, इससे बस्तर जैसे आदिवासी क्षेत्रों के बच्चों को भी शिक्षा के समान अवसर उपलब्ध होंगे। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को बच्चों की रुचि अनुरूप सतत काउंसलिंग कर मार्गदर्शन के निर्देश दिए।

इस अवसर पर पार्षद एवं एमआईसी सदस्य कनिज फातिमा, शाला विकास समिति के अध्यक्ष रामकृष्ण तिवारी नानगूर ब्लाक अध्यक्ष नीलू राम बघेल मिथिला समाज के बृजबिहारी झा,संपत झा,जीवछ झा एवं गांधी जी एवं खंड शिक्षा अधिकारी मानसिंह भारद्वाज उप खंड शिक्षा अधिकारी भारती देवांगन बीआरसी गरुड़ मिश्रा उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news