रायगढ़

एमआईसी सदस्य के वार्ड में पानी लिकेज
21-Sep-2021 6:28 PM
एमआईसी सदस्य के वार्ड में पानी लिकेज

जलभराव से संक्रमण का खतरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
रायगढ़,  21 सितंबर।
नगर निगम शहर सरकार में एमआईसी सदस्य के वार्ड में अमृत मिशन पाइप लाइन लीकेज होने से प्रतिदिन हजारों गैलन पानी बर्बाद होकर बह रहा हैं, पानी के बहने से जलजमाव की स्थिति बन रही है इससे आवागमन में परेशानियों का सामना लोगों को करना पड़ रहा है। जल भराव से डेंगू व अन्य घातक संक्रमण फैलाने वाले रोगों के लार्वा पनपने का आशंका बनी हुई है। लोगों में निगम की उदासीनता से रोष व्यपात है।

शहर में हाल ही में बिछाई गई नई पाइप लाइन में जगह-जगह लीकेज हो रहा है। ऐसा ही हाल लगभग साल भर से पाइप लाइन के लिए खुदाई के बाद अधूरे छोड़े जाने के बाद अब नल कनेक्शन लगाया जा रहा है। जिसमें पंजरी प्लांट वार्ड 28 नीचे बस्ती में अलग-अलग जगह से लीक हो गई, जिससे प्रतिदिन हजारों लीटर पानी बह कर बर्बाद हो रहा है। 

दरअसल, शहर की जनता की सहूलियत व शुद्ध पानी घर घर तक पहुचाने केंद्र शासन स्तर पर अमृत मिशन योजना का शुभारंभ किया गया है। जिस पर करोड़ों रूपये खर्च कर पाइप लाइन शहर के सभी वार्ड के गलियों मे बिछाया जा रहा है। बहरहाल पानी के बर्बाद होने व जल भराव की स्थिति पर डेंगू के पनपने का खतरा बना हुआ है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news