कोण्डागांव

जनदर्शन में आवेदन पर कलेक्टर ने दिलाई डबरी निर्माण की राशि
22-Sep-2021 8:35 PM
 जनदर्शन में आवेदन पर कलेक्टर ने दिलाई डबरी निर्माण की राशि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 22 सितंबर। मंगलवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित कलेक्टर जनदर्शन में कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा द्वारा जनपद पंचायत माकड़ी के ग्राम हाड़ीगांव के मजदूरों को डबरी निर्माण कार्य हेतु मजदूरी भुगतान के तहत् 1 लाख 19 हजार 572 रुपयों का चेक विभाग के माध्यम से मजदूरों को प्रदान करने के लिए दिया गया।

ग्राम पंचायत हाड़ीगांव निवासी भादूराम द्वारा वित्तीय वर्ष 2015-16 में डबरी निर्माण कार्य में कार्य किया गया था। इसके पश्चात् डाकघर के माध्यम से उन्हें मजदूरी भुगतान के लिए 1 लाख 19 हजार 572 रुपयों का भुगतान किया जाना था, परन्तु अमान्य खाता बताकर मजदूरी का भुगतान खाते में नहीं किया गया था। जिस पर मजदूरों द्वारा डाकघर से संज्ञान लेकर भुगतान हेतु कहा, परंतु सही खाता नम्बर प्रविष्ट न होने के कारण भुगतान खाते में नहीं किया गया था। जिससे उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।

इसके पश्चात् मजदूरों द्वारा 9 मार्च 2021 को कलेक्टर के समक्ष मजदूरी भुगतान प्राप्त कराने हेतु जनदर्शन में उपस्थित होकर आवेदन किया था। जिस पर कलेक्टर द्वारा तत्कालीन जिला पंचायत सीईओ डीएन कश्यप को उपरोक्त प्रकरण को निराकृत कर मजदूरी भुगतान हेतु निर्देशित किया गया था। सभी विभागों से समन्वय स्थापित किया गया, तद्उपरांत पोस्ट मास्टर प्रधान डाकघर कांकेर के द्वारा चौक प्रदान किया गया।

मजदूरी भुगतान राशि के चौक का निर्माण कर 21 सितम्बर को आयोजित जनदर्शन में कलेक्टर के हाथों संबंधित विभाग एवं मजदूरों को डबरी निर्माण की मजदूरी भुगतान की राशि प्रदान की गई तथा संबंधित विभाग सहायक भूमि संरक्षण जिला कोण्डागांव को चेक प्रदाय कर निर्देशित किया गया कि संबंधित मजदूरों को तत्काल भुगतान की कार्यवाही पूर्ण किया जावे। इस पर मजदूरों के द्वारा हर्ष व्यक्त करते हुए कलेक्टर को धन्यवाद दिया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news