कोण्डागांव
भालू के हमले से किसान घायल
23-Sep-2021 6:08 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
कोण्डागांव, 23 सितंबर। जिला के मर्दापाल थाना क्षेत्र छोटेउसरी के किसान को 21 सितंबर की शाम भालू ने हमला कर घायल कर दिया। सूचना मिलने पर 108 एंबुलेंस के पायलट देवनाथ और ईएमटी राजेंद्र बेर ने घायल को तत्काल कोण्डागांव के जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां घायल 36 वर्षीय भद्राय कोराम ने बताया, वह अपने खेत में कार्य कर रहा था। इसी दौरान पीछे से भालू ने उस पर हमला करते हुए उसे घायल कर दिया।
भद्राय की मानें तो उनके गांव में इन दिनों भालूओं का आतंक है और दिनदहाड़े भालुओं का झुंड आसानी से दिखाई देता है। भद्राय का जिला अस्पताल में उपचार जारी है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे