रायपुर
सीएम ने साहित्यकार हरिहर वैष्णव के निधन पर जताया शोक
23-Sep-2021 6:37 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 23 सितम्बर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बस्तर के मूर्धन्य साहित्यकार हरिहर वैष्णव के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि यह साहित्य जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है । स्व. हरिहर वैष्णव ने बस्तर के लोक साहित्य की समृद्ध विरासत को सहेजने में अपना जीवन समर्पित कर दिया । मुख्यमंत्री श्री बघेल ने ईश्वर से उनकी आत्मा की शान्ति और परिजनों को दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।
ज्ञातव्य है कि श्री वैष्णव बस्तर के लोक साहित्यकार थे, उन्होंने जनजातियों में प्रचलित कहानियों, गीतों को लिपिबद्ध किया। हिंदी के साथ ही बस्तर की स्थानीय बोलियों, हल्बी, भतरी में भी उन्होंने साहित्य का सृजन किया ।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे