सरगुजा

आर्थिक स्थिति खराब होने से पंडो युवक हो चुका था कुपोषित, समय पर नहीं हुई दवाई, हो गई मौत
23-Sep-2021 9:26 PM
 आर्थिक स्थिति खराब होने से पंडो युवक हो चुका था कुपोषित, समय पर नहीं हुई दवाई, हो गई मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 23 सितंबर। बलरामपुर-रामानुजगंज जिला से वाड्रफनगर ब्लॉक के ग्राम पंचायत बैकुंठपुर निवासी 33 वर्षीय मदन पंडो की 22 सितंबर की लगभग दोपहर 2 बजे घर पर ही मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि उनको शुगर की समस्या थी। शुगर की दवाई नियमित रूप से नहीं खाने के कारण ऐसा घटना घटी।

घर वालों ने बताया कि घर की आर्थिक स्थिति भी खराब है, इसलिए शुगर की दवाई नियमित रूप से लेना मुश्किल भी हो रहा था ।

मदन पंडो के 4 बच्चे हैं। घर में कमाने वाला यही था। लगभग 2 वर्षों से शुगर की बीमारी के कारण मजदूरी भी कर नहीं पाता था, इस कारण घर की आर्थिक स्थिति बहुत ही दयनीय है। मदन जागरूकता के अभाव में शुगर की दवाई नियमित रूप से खाने में समर्थ नहीं था। आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण वह कुपोषित भी हो चुका था।

उसके पुत्र के अनुसार उसे हाई ब्लड शुगर था और शराब ज्यादा मात्रा में पी थी। पंडो युवक की मौत की सूचना पर एसडीएम, बीएमओ उसके घर पहुंचे थे। अधिकारियों के द्वारा पूरी जानकारी ली गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news