बस्तर
संसदीय सचिव से नवाखानी जोहार भेंट करने पहुंचे ग्रामीण
23-Sep-2021 9:48 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
जगदलपुर, 23 सितम्बर। संसदीय सचिव रेखचंद जैन से टोंडापाल एवं बड़े मुरमा ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने सरपंच मनधर कश्यप एवं लछिन्दर के नेतृत्व में मुलाकात की और नवाखानी जोहार भेंट कर सभी को नवाखानी तिहार की बधाई एवं शुभकामनाएं दी एवं बस्तर सहित छत्तीसगढ़ राज्य में सुख शांति समृद्धि की श्री जैन ने कामना कर नये फसल के लिए ग्रामीण को बधाई दी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे