महासमुन्द

संसदीय सचिव ने हितग्राहियों को किया आयुष्मान कार्ड का वितरण
24-Sep-2021 7:19 PM
संसदीय सचिव ने हितग्राहियों को  किया आयुष्मान कार्ड का वितरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 24 सितम्बर।
आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना डॉ.खूबचन्द बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत 15 से 30 सितंबर के दौरान् राज्य में आयुष्मान भारत पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इस पखवाड़े के दौरान् जिला स्तर, समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं पंजीकृत निजी चिकित्सालयों में 23 सितम्बर को आयुष्मान भारत दिवस मनाया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एनके मंडपे ने बताया कि जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में संसदीय सचिव एवं विधायक महासमुंद विनोद चन्द्राकर के द्वारा हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड का वितरण किया गया।

मालूम हो कि आयुष्मान भारत पखवाड़ा के तहत् अधिक से अधिक आयुष्मान कार्ड का पंजीयन करने, नि:शुल्क इलाज की जानकारी का प्रचार-प्रसार करने एवं इस योजना का लाभ लेने के उद्देश्य से आयुष्मान भारत पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इस अवधि में प्रत्येक दिवस प्रत्येक विकासखण्ड में शासकीय एवं निजी अस्पताल, वैक्सीनेशन सेंटर इत्यादि में आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। इसके अलावा सार्वजनिक वितरण प्रणाली की राशन दुकानों में लोक सेवा केन्द्रों (च्वाइस सेंटरों) के माध्यम से आयुष्मान कार्ड पंजीयन एवं योजना की जानकारी देने के लिए प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। समस्त पंजीकृत अस्पतालों में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति ओपीडी या भर्ती मरीज का आयुष्मान कार्ड पंजीयन एवं योजना का प्रचार.प्रसार किया जा रहा है।

आयुष्मान कार्ड पंजीयन के लिये लोगों से अपील की जा रही है कि अपना राशन कार्ड के साथ आधार कार्ड, शासकीय फोटो पहचान पत्र लेकर नजदीक के लोक सेवा केन्द्र में जायें और 30 सितम्बर तक नि:शुल्क पंजीयन कराकर अपना आयुष्मान कार्ड अवश्य बनायें। अधिक जानकारी एवं किसी प्रकार की सहायता के लिये टोल.फ्री नम्बर 104 पर संपर्क करें। इस कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत सदस्य अमर अरुण चन्द्राकर, नगर पालिका उपाध्यक्ष कृष्णा चन्द्राकर, जनपद सदस्य कुणाल चन्द्राकर, वीरेन्द्र चन्द्राकर सरपंच, थनवार यादव, आयुष्मान भारत के जिला परियोजना समन्वयक ओम प्रकाश धुरंधर, श्यामल शर्मा, हितेश चन्द्राकर उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news