बस्तर

बुधवार, शुक्रवार और शनिवार को नानगुर उप तहसील में उपस्थित रहेंगे नायब तहसीलदार
24-Sep-2021 8:59 PM
बुधवार, शुक्रवार और शनिवार को नानगुर उप तहसील में उपस्थित रहेंगे नायब तहसीलदार

जगदलपुर, 24 सितम्बर। कलेक्टर रजत बंसल ने प्रशासनिक व्यवस्था के तहत नायब तहसीलदार (नानगुर) जगदलपुर श्री चितरंजन दास को उप तहसील नानगुर मुख्यालय में सप्ताह के 3 दिवस बुधवार, शुक्रवार और शनिवार को सामुदायिक भवन नानगुर में उपस्थित रहकर न्यायालयीन कार्यो के सुचारू संचालन के लिए आदेशित किया है ।


अन्य पोस्ट