जान्जगीर-चाम्पा

दिवंगत युद्धवीर सिंह की श्रद्धांजलि यात्रा 26 को
25-Sep-2021 5:04 PM
दिवंगत युद्धवीर सिंह की श्रद्धांजलि यात्रा 26 को

विस मुख्यालय चंद्रपुर के महानदी में होगा अस्थि प्रवाह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सक्ती, 25 सितंबर।
पूर्व केंद्रीय मंत्री जशपुर कुमार स्व. दिलीप सिंह जूदेव के सबसे छोटे बेटे पूर्व विधायक स्व. युद्धवीर सिंह जूदेव की श्रद्धांजलि यात्रा 26 सितंबर रविवार को चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के भद्री चौक से प्रारंभ होकर विधानसभा मुख्यालय चंद्रपुर के महानदी में अस्थि प्रवाह कार्यक्रम के साथ संपन्न होगा। उक्त कार्यक्रम में चंद्रपुर क्षेत्र के जनमानस, युद्धवीर सिंह जूदेव के समर्थक भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहेंगे। जहां इस अवसर पर भारी भीड़ उमड़ेगी वहीं कार्यक्रम को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने सभी तरह की व्यवस्था की गई है

चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं हिंदू धर्म रक्षक के रूप में पहचान बनाने वाले युद्धवीर सिंह जूदेव  के असामयिक निधन से पूरे चंद्रपुर क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। स्व. युद्धवीर सिंह जूदेव का अंतिम संस्कार जशपुर में किया गया, वहीं अस्थि प्रवाह विधानसभा मुख्यालय चंद्रपुर के महानदी में संपन्न होगा. 

 श्रद्धांजलि यात्रा भांटा, तौलीपाली, कर्रापाली होते  हुए 10 बजे अड़भार माँ अष्टभुजी मंदिर के पास श्रद्धांजलि कार्यक्रम तत्पश्चात बंदोरा, करीगांव, पोता, होते हुए 11 बजे मालखरौदा वीरभाँठा चौक के पास श्रद्धांजलि कार्यक्रम तथा कलमी, मिशन चौक, सीपत, नगझर, बेल्हाडीह, फरसवानी, गोबराभांठा, छुहीपाली होते हुए  दोपहर 12.30 बजे डभरा थाना चौक के पास श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन होगा, यहां समर्थक एवं जन समुदाय बड़ी संख्या में उपस्थित रहेंगे। उसके पश्चात चुराभांठा, पुटीडीह, तुलसीडीह, किरारी, छुछुभांठा होते हुए  दोपहर 2 बजे कोटमी अटल चौक के पास श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित की जाएगी। उसके बाद बघौद ,दर्री, गिरगिरा पुजेरीपाली, पुरैना, अमलडीहा, डोमनपुर गोविंदपुर, पेंडरूवा, मड़वा मिरौनी चौक होते हुए 3 बजे हरदी मेन रोड चौक में सामूहिक श्रद्धांजलि कार्यक्रम होगा। उसके बाद गोपालपुर, हीरापुर, चारपाली, बरहागुड़ा होते हुए शाम 4.30 बजे चंद्रपुर भारत माता चौक में श्रद्धांजलि कार्यक्रम होगा, तत्पश्चात शाम 5 बजे अस्थि विसर्जन कार्यक्रम दरहाघाट चंद्रपुर में संपन्न होगा।
 


अन्य पोस्ट