सरगुजा

पहली बरसात में ही धंस गई सडक़ पुलिया का भी है बुरा हाल
25-Sep-2021 7:50 PM
 पहली बरसात में ही धंस गई सडक़ पुलिया का भी है बुरा हाल

 साढ़े 4 करोड़ की सडक़ की गुणवत्ता पर सवाल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सीतापुर, 25 सितंबर।  नगर के शहीद भगत सिंह चौक से पेटला चौक तक बनी सडक़ पहली बरसात में ही धंस गई, जिसे आनन-फानन में मरम्मत किया जा रहा है। इस तरह लगभग साढ़े 4 करोड़ रु. की लागत से बनाई गई सडक़ की गुणवत्ता को लेकर सवाल खड़े हो रहे हंै।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक़ निर्माण योजना अंतर्गत सीतापुर के भगतसिंह चौक से पेटला चौक तक चार करोड़ सड़सठ लाख की लागत से लगभग नौ किलोमीटर लम्बे सडक़ का निर्माण गत जून 021 को पूर्ण कराया गया, किन्तु यह चमचमाती सडक़ पहली बारिश भी झेल नहीं सकी और महीने भर में ही फीट भर धंस कर दम तोडऩा शुरु कर दिया, वहीं पुलिया का भी बुरा हाल है, जो पानी निकलने के बजाय पास ही जमा हो रहा है, जिससे वहां खेती कर रहे किसानों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है तथा उनके फसलों को भी भारी नुकसान हो सकता है, जिसे लेकर वे काफी आक्रोशित हंै।

नगर से महज 300 मीटर दूर सडक़ के धँस जाने से सडक़ की गुणवत्ता पर कई सवाल खड़े हो गए, वहीं सडक़ के धंसने से कई वाहन चालक दुर्घटना का शिकार होकर चोटिल हुए। ठेकेदार द्वारा सडक़ निर्माण में बरती गई अनियमितता का खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है। इस तरह एक फीट से ज्यादा नीचे धँस गये पुल एव सडक़ को देख विभाग के हाथ पांव फूल गये और आनन-फानन में सडक़ सुधाराने का काम किया जा रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news