महासमुन्द

एक ही दिन में तीन घरों में दबिश, 80 लीटर महुआ शराब जब्त, 3 बंदी
26-Sep-2021 4:57 PM
एक ही दिन में तीन घरों में दबिश,  80 लीटर महुआ शराब जब्त, 3 बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
महासमुंद, 26 सितंबर। बागबाहरा ब्लॉक के पठारीमुड़़ा में आबकारी विभाग की टीम ने अवैध शराब के खिलाफ  बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने एक ही दिन में तीन घरों में दबिश देकर 80 लीटर अवैध महुआ शराब जब्त कर तीन लोगों को पकड़ा है। तीनों आरोपियों को जेल दाखिल किया गया है। 

मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को विभाग के आंतरिक वृत के ग्राम पठारीमुड़ा में अवैध शराब बनाने की सूचना मिली थी। आबकारी उप निरीक्षण सविता रानी मेश्राम और उनकी टीम गांव के तीन अलग-अलग घरों में पहुंची, जहां अवैध रूप से महुआ शराब तैयार की जा रही थी। 
सविता रानी मेश्राम ने बताया कि इन घरों में बड़ी मात्रा में पहले से तैयार अवैध शराब रखी हुई थी जो जब्त की गई। टीम ने भागवत दीवान उम्र 38 वर्ष, यशवंत कंवर उम्र 26 वर्ष और योगेश्वर कंवर उम्र 27 के घर से कुल 80 लीटर शराब जब्त की है।

जिसका अनुमानित मूल्य 40 हजार रुपए है। आबकारी विभाग के असिस्टेंट कमिश्मनर विजयसेन शर्मा ने बताया कि जिले में पिछले तीन महीने में अवैध शराब के खिलाफ  कुल 98 कार्रवाई की है।
 


अन्य पोस्ट