महासमुन्द
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता ने नपाध्यक्ष-नपं अध्यक्ष से की मुलाकात
26-Sep-2021 6:00 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 26 सितम्बर। भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव का शनिवार को नगर आगमन हुआ। इस दौरान श्री श्रीवास्तव ने नगर पालिका परिषद पहुंचकर नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकार और तुमगांव नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश चंद्राकार सहित भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की।
श्री श्रीवास्तव ने दोनों अध्यक्षों से नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत के विकास कार्यों की जानकारी ली। इस दौरान श्री श्रीवास्तव ने कहा किए मूलभूत सुविधाएं सीधे तौर पर आम जनता से जुड़ी हुई है। इसलिए आम जनता के कार्यों को प्राथमिकता के साथ किया जाना चाहिए। इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह गोल्डी, सभापति संदीप घोष, भाजपा नेता संतोष वर्मा, गोलू मदनकार सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे