बीजापुर
दीनदयाल जयंती पर रोपे पौधे
26-Sep-2021 6:12 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
भोपालपटनम, 26 सितंबर। एकात्म मानव वाद के प्रणेता पं. दीन दयाल उपाध्याय के जन्मदिन के अवसर पर भोपालपटनम व गोल्ला गुड़ा में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया जिसके तहत ग्राम देवी शीतला माता मंदिर परिसर व माँ दुर्गा मन्दिर परिसर व राष्ट्र्रीय राजमार्ग 63 के रोड़ किनारे गोल्ला गुड़ा के वरिष्ठ नागरिक मिच्छा किस्टाइया के द्वारा वृक्षारोपण कराया गया जिसमें फलदार वृक्ष अमरूद आँवला आम छाया दार में वट वृक्ष नीम आदि वृक्षो का रोपण किया गया। इस अवसर पर युवा मोर्चा के कार्यकर्ता बूथ स्तर के कार्यकर्ता संदीप गुरला अजय लिकाड़ी मिच्छा आनंद दीपक तामंडी कमलेश व भारतीयजनता पार्टी के जिला आर टी आई सेल के जिला सयोजक व एन जी ओ जिला सह सयोजक पिछड़ा वर्ग के जिला अध्यक्ष अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे