बीजापुर

लेखन-पठन कौशल व गणितीय कौशल की प्रतियोगिताएं
26-Sep-2021 6:12 PM
लेखन-पठन कौशल व गणितीय कौशल  की प्रतियोगिताएं

भोपालपटनम, 26 सितंबर। पढ़ई तुंहर दुआर 2.0 के तहत संकुल केंद्र भोपालपटनम (्र) तथा  संकुल केंद्र भोपालपटनम (क्च) में संकुल स्तरीय प्राथमिक स्तर की हस्तलिखित पुस्तिकाओं, लेखन कौशल, पठन कौशल एवं गणितीय कौशल की प्रतियोगिताएं आयोजन किया गया। जिसमें संकुल के समस्त प्राथमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। उक्त प्रतियोगिता के साथ–साथ कबाड़ से जुगाड प्रतियोगिता भी आयोजित किया गया। सभी प्रतियोगिताओं में 02 भागों में कक्षा 1 से कक्षा 3 एवं कक्षा 4 से 5 तक कर विद्यार्थियों का संकुल स्तरीय चयन समिति के माध्यम से उत्कृष्ट बच्चों का चयन किया गया । संकुल समन्वयक श्रीनिवास एटला ने बताया कि राज्य परियोजना कार्यालय रायपुर से प्राप्त निर्देश अनुसार यह प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। कोविड संक्रमण के कारण विगत 17 महीनों से विद्यार्थी स्कूल से दूर रहने के बाद इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। बच्चों ने इस प्रतियोगिता में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। विद्यार्थियो के लर्निंग विकास में बहुत ही मदद मिल रहा है। आगामी चरण में 27 सितंबर को विकासखंड स्तर पर प्रतियोगिता होनी है। जिसमें संकुल स्तर पर चयनित अभ्यर्थि भाग लेंगे। इस कार्यक्रम में एबीइओ कमलेश ध्रुव  एवं बीआरसी मिर्जा खान उपस्थित रहे। संकुल केंद्र भोपालपटनम (्र) के कमल सिंह कोर्राम एवं संकुल केंद्र भोपालपटनम (क्च) के संकुल समन्वयक श्रीनिवास एटला के द्वारा कार्यक्रम का सफल संचालन किया गया।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news