सरगुजा

वन भूमि पट्टा, जाति प्रमाण पत्र सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा
27-Sep-2021 7:29 PM
 वन भूमि पट्टा, जाति प्रमाण पत्र सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

लखनपुर,27 सितंबर। रविवार को आरक्षित पदों जनजाति के प्रांतीय अध्यक्ष विनोद कुमार पंडो की अध्यक्षता में विशेष आरक्षित जनजाति पंडो समाज की प्रांतीय बैठक संपन्न हुई। बैठक में पंडो समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष शिवराम पंडो के द्वारा लखनपुर क्षेत्र के ग्राम चांदो में पंडो जनजाति के एक ग्रामीण से मारपीट की घटना को लेकर समाज के पदाधिकारियों व सदस्यों के समक्ष बात रखी। जिस पर समाज के पदाधिकारियों व सदस्यों ने घटना को लेकर कड़ी आपत्ति जताते हुए कार्रवाई की मांग की है।

प्रांतीय उपाध्यक्ष शिवराम पंडो ने विशेष आरक्षित पंडो जनजाति के विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया, जिसमें लखनपुर विकासखंड के ग्राम खुटिया गौहानी पारा में पंडो जनजाति के 4 से 6 अभ्यार्थियों को वन भूमि पट्टा प्रदान किए जाने तथा आवागमन हेतु सडक़ की समस्या, कोरबा कोरिया सरगुजा उदयपुर मृगाडाड़ में वन भूमि पट्टा ,जाति प्रमाण पत्र , लखनपुर के ग्राम बगदेवा में पानी की समस्या 25 वर्षों से चुरैल धोडग़ा में 25 वर्षों से काबिज भूमि पर पंडो जनजाति वन पट्टा दिलाए जाने, जिला बलरामपुर के रामचंद्रपुर वाडफ़ नगर विकासखंड में पंडो जनजाति व्यक्तियों का जाति प्रमाण पत्र बनाने तारकेश्वर पुर में पंडो जनजाति के पट्टा को गोंड जाति का वन भूमि पट्टा प्रदान करने पर दोषी व्यक्ति के ऊपर कार्रवाई को लेकर, पंडो नगर में वन भूमि पट्टा प्राप्त प्रदाय करने, राजारामपंडो की भूमि पर गैर आदिवासी द्वारा जबरदस्ती कब्ज़ा के संबंध में, प्रस्ताव पारित किया गया।

पूर्व राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद जन्मदिवस मनाए जाने व छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में जिला कार्यकारिणी का गठन, पंडो जनजाति को 20 प्रतिशत आरक्षण दिए जाने, छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिले में स्वास्थ्य, शिक्षा सहित मूलभूत सुविधा मुहैया कराए जाने पर चर्चा की गई।

इस दौरान  विनोद कुमार पंडो, शिवराम पंडो, संयुक्त सचिव श्यामलाल पंडो, प्रचारक जगदंबा पंडो, संभाग प्रभारी नतीरथ पंडो, कार्यालय प्रभारी बृजेश पंडो, जिला अध्यक्ष सूरजपुर बनारसी पंडो, सूरजपुर उमेश्वर पंडो, बलरामपुर नंदकिशोर पंडो, बलरामपुर रामप्यारे पंडो,  बलरामपुर रामविलास पंडो, दिनेश पंडो, जिला अध्यक्ष कोरिया पवनसाय पंडो, जिला उपाध्यक्ष कोरबा फुल साय पंडो, सहित पंडो जनजाति समाज के समस्त पदाधिकारी व सदस्यगण उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news