दन्तेवाड़ा

भूपेश सरकार देश में सबसे अच्छी सरकार-लखमा
02-Oct-2021 8:56 PM
   भूपेश सरकार देश में सबसे अच्छी सरकार-लखमा

गांधी प्रतिमा का अनावरण, विकास कार्यों का भूमिपूजन-लोर्कापण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली/किरंदुल,  2 अक्टूबर। उद्योग एवं आबकारी मंत्री कवासी लखमा शनिवार को दंतेवाड़ा जिला के किरंदुल में एक दिवसीय प्रवास पर पहुंचे। पालिका कार्यालय में राष्ट्र्पिता महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया गया। इससे पूर्व लखमा के किरंदुल नगर आगमन पर कांग्रेसियों द्वारा गर्म जोशी से स्वाग त किया गया। युवा कांग्रेस एवं एनएसयूआई द्वारा फुटबॉल मैदान से पालिका कार्यालय तक बाईक रैली के माध्यम से ले जाया गया।

पालिका कार्यालय में प्रतिमा के अनावरण के साथ पार्क का उद्घाटन एवं नगर में विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोर्कापण किया गया। इन कार्यों में किंरदुल पालिका वार्ड 16 के अंतर्गत गांधीनगर में पार्किंग शेड का लोकार्पण,, वार्ड 18 बालक छात्रावास में किचन डायनिंग हॉल, शेड निर्माण कार्य, अधोसंरचना मद से विभिन्न सडक़ों की गली निर्माण, रामाबूटी में आरसीसी नाली निर्माण, शहीद महेन्द्र कर्मा उद्यान का भूमिपूजन किया गया।

 मंत्री लखमा ने कहा कि प्रदेश की भूपेश सरकार देश में सबसे अच्छी सरकार है। भूपेश बघेल के कार्यकाल में हर इलाके में विकास कार्य हो रहे हंै। पालिकाध्यक्ष मृणाल राय द्वारा उपस्थित सभी अतिथियों को गांधी टोपी पहनाकर स्वागत किया गया। 

इस दौरान बीजापुर विधाायक विक्रम शाह मंडावी, दीपक सोनी, डॉ. अभिषेक पल्लव, मृणाल राय, एचआर गोंदे, तपन दास, मीना मंडावी, साबी तपन दास, शैलेन्द्र सोनी, केए पापाचन, राजेन्द्र मृणाल राय, जीएस कुमार, नरेन्द्र सोनी, एनएमडीसी कार्मिक विभाग से सहायक महाप्रबंधक अभिजीत घोष, धर्मेन्द्र सिंहा, व्ही. वेलवंथन सहित पार्षद, एल्डर मैन, कांग्रेसी, एनएसयूआई कार्यकर्ता व अन्य की मौजूदगी रही।

 सुरक्षा की दृष्टिकोण से किरंदुल थाना प्रभारी डीके बरूआ, बचेली थाना प्रभारी अमित पाटले, एएसआई के. सीमांचलम अपने दल बल के साथ मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news