कांकेर

रेत का अवैध परिवहन करते 4 टै्रक्टर-ट्रॉली जब्त
05-Oct-2021 4:45 PM
रेत का अवैध परिवहन करते 4 टै्रक्टर-ट्रॉली जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
कांकेर, 5 अक्टूबर।
राजस्व एवं खनिज विभाग के अधिकारियों की संयुक्त टीम द्वारा कांकेर के गढ़पिछवाड़ी एवं मनकेशरी से रेतके अवैध परिवहन दौरान  4 टै्रक्टर-ट्रॉली को पकड़ा गया। परिवहन में लगे  3 टै्रक्टर-ट्रॉली को पुलिस थाना कांकेर और 01 टै्रक्टर-ट्रॉली को कलेक्ट्रेट परिसर कांकेर में जब्त कर खड़ी की गई है।

इस संबंध में जिला खनिज अधिकारी ने बताया कि कलेक्टर चंदन कुमार के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है। रेत का अवैध परिवहन करते पाए जाने पर ट्रैक्टर ट्रॉली क्रमांक सी.जी.19,बी.एफ.-8435 एवं सी.जी.19, बी.एफ.4886, मालिक सगराम देहारी, निवासी ईच्छापुर और बिना नंबर वाला टै्रक्टर ट्राली सोनालिका, वाहन मालिक रामकुमार निषाद, निवासी सिंगारभांट को पुलिस थाना कांकेर में तथा 01 ट्रैक्टर ट्राली, वाहन मालिक रामकुमार निषाद, निवासी सिंगारभांट को कलेक्ट्रेट परिसर में खड़ी कर दी गई है। जिसे एम.एम.डी.आर.एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news