बेमेतरा

कवर्धा में उपद्रव के विरोध में भाजपाइयों ने किया प्रदर्शन, न्यायिक जांच की मांग
05-Oct-2021 5:15 PM
कवर्धा में उपद्रव के विरोध में भाजपाइयों ने किया प्रदर्शन, न्यायिक जांच की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा,  5 अक्टूबर।
रविवार को कवर्धा में साम्प्रदायिक तनाव के बाद कुछ उपद्रवियों द्वारा एक युवक के साथ दुव्र्यवहार एवं मारपीट के विरोध और मामले की उचित न्यायिक जांच की मांग को लेकर सोमवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला बेमेतरा के द्वारा पुराना बस स्टैंड में विरोध-प्रदर्शन किया गया। 

प्रदर्शन के दौरान राज्य शासन की कानून व्यवस्था के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। जिसमें प्रमुख रूप से पूर्व जिलाध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा, जिला महामंत्री विकास धर दीवान, भाजयूमो जिलाध्यक्ष परमेश्वर वर्मा एवं प्रदेश कन्या संयोजिका निशा चौबे सहित नेतागण उपस्थित रहे । 

पूर्व जिलाध्यक्ष शर्मा ने कवर्धा की घटना निंदा करते हुए कहा किउपद्रवियों के द्वारा एक युवक के साथ मारपीट एवं दुव्र्यवहार किया गया है, जिसका भाजपा विरोध करती है। वहीं पुलिस प्रशासन उपद्रवियों को रोकने के बजाय सैकड़ों लोगोंं पर लाठीचार्ज करने लगी, यह दृश्य दिखलाता है कि किस प्रकार कांग्रेस की राज्य सरकार उपद्रवियों को बचाने के लिए कानूनी व्यवस्था का उपयोग कर रही है। आज पुलिस इस तरह से सरकार के अधीन हो गई है कि मामले को न्यायिक जांच के लिए भी ना-नुकुर कर रही है। भारतीय जनता पार्टी मामले की निष्पक्ष न्यायिक जांच की मांग करती है अन्यथा वृहद आंदोलन किया जाएगा।

 प्रदर्शन के दौरान राकेश मोहन शर्मा, तारण राजपूत उपाध्यक्ष महामंत्री योगेश वर्मा, मंत्री धर्मराज खंडे, कार्यालय मंत्री संदीप यादव, सोशल मीडिया प्रभारी निखिल साहू, मंडल अध्यक्ष विवेक दीवान, संतोष वर्मा विकास तंबोली, शिव साहू आदि उपस्थित थे।

पक्षपातपूर्ण कार्रवाई कर रही पुलिस- दीवान
महामंत्री दीवान ने कहा कि धर्मांतरण के कारण प्रदेश में विस्फोटक हालात हैं। क़ानून व्यवस्था के हालात बदतर हैं, मगर उपद्रवियों का साथ देने राज्य सरकार लगी है। व्यवस्था सुधारने छोड़ छत्तीसगढ़ सीएम दूसरे राज्य के चुनाव के चिंता में लगे हैं। कवर्धा में पक्षपातपूर्ण ढंग से प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जा रही है जिसका हम सब विरोध करते हैं ऐसे सांप्रदायिक दंगों और विवाद को लेकर प्रशासन द्वारा सामंजस्य बिठाकर सभी पहलुओं को ध्यान में देते हुए कार्रवाई करना चाहिए परंतु यहां पर पक्षपातपूर्ण कार्रवाई की जा रही है ।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news