कांकेर

भाजयुमो ने सीएम और वन मंत्री का पुतला फूंका
08-Oct-2021 8:18 PM
भाजयुमो ने सीएम और वन मंत्री का पुतला फूंका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कांकेर, 8 अक्टूबर। भाजपा युवा मोर्चा ने जिले के सभी मंडलों में कवर्धा घटना को लेकर गुरुवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और वन मंत्री मो. अकबर का पुतला किया।

युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश का कवर्धा जिला आग में सुलग रहा है और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और किसी भी मंत्री को वहां का माहौल शांत कराने में थोड़ी भी रुचि नहीं है । बल्कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री अपना प्रदेश छोडक़र दूसरे प्रदेश में गए हैं। मुख्यमंत्री अपनी राजनीति चमकाने के लिए यूपी गए हुए हैं, इधर छत्तीसगढ़ जल रहा है। प्रदेश की यह हालत आखिर किसकी लापरवाही से हुई। 

भारतीय जनता युवा मोर्चा ने छत्तीसगढ़  सरकार को संदेश दिया कि झूठा दिखावा की राजनीति करना बंद कर वे कवर्धा को शांत करें और वहां पर निर्दोष लोगों पर एफ आईआर करवाया जा रहा है, उसे बंद करें।


अन्य पोस्ट