रायगढ़

गड्ढों की हो रही मरम्मत
रायगढ़, 9 अक्टूबर। पूंजीपथरा से मिलूपारा तक 62 करोड़ की लागत से बनने वाले 26 कि.मी.सडक़ निर्माण के लिए निविदा प्रक्रिया जारी है, वहीं गड्ढों की मरम्मत हो रही है।
ज्ञात हो कि पूंजीपथरा से मिलूपारा तक जर्जर सडक़ के संबंध में खबरें समाचार पत्र में प्रकाशित हुई थी। जिसके संबंध में कार्यपालन अभियंता लो.नि.वि.रायगढ़ संभाग आर.के.खाम्बरा ने जानकारी देते हुए बताया कि अत्यधिक वर्षा के कारण पूंजीपथरा से मिलूपारा मार्ग में सडक़ पर हुये गड्ढों पर मरम्मत कार्य किया जा रहा है। पूंजीपथरा से तमनार-मिलूपारा तक लंबाई 26 कि.मी.(सीसी रोड)के सडक़ निर्माण कार्य की प्रशासकीय स्वीकृति सी.जी.आर.आई.डी.सी.एल.के अंतर्गत 62 करोड़ 74 लाख रुपये की राशि 8 सितम्बर को प्राप्त हुई है। उक्त कार्य का निविदा प्रक्रियाधीन है, निविदा पश्चात निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएगा।