कोरिया

छात्रावासों आश्रमों की हर सप्ताह नोडल अधिकारी करेंगे जांच
10-Oct-2021 6:19 PM
छात्रावासों आश्रमों की हर सप्ताह नोडल अधिकारी करेंगे जांच

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बैकुंठपुर (कोरिया) 10 अक्टूबर। कलेक्टर कोरिया श्याम धावड़े द्वारा अब छात्रावासों और आश्रमों का सतत निरीक्षण, मॉनिटरिंग के लिए जिले में पंचायतवार नोडल अधिकारी नियुक्त किए है। ताकि छात्रावासों की व्यवस्था चुस्त दुरूस्त रहे, छात्राओं की सुरक्षा और वहां अध्ययरत छात्रों को सरकारी सुविधा का पूरा लाभ मिल सके।

जानकारी के अनुसार कलेक्टर श्याम धावड़े स्वास्थ्य के बाद छात्रावासों की सुरक्षा को लेकर काफी सजग नजर आ रहे है, बीते एक सप्ताह से लगातार बैठकों में अब तक किए बदलाव की उन्होने समीक्षा की है, और अब नोडल अधिकारियों की नियुक्ति कर सबकों चौका दिया है। नोडल अधिकारियों को ग्राम पंचायत स्तर पर संचालित समस्त छात्रावासों एवं आश्रमों का सतत निरीक्षण, मानिटरिंग करने के कलेक्टर ने निर्देश दिये गये है तथा प्रत्येक सप्ताह निरीक्षण कर प्रतिवेदन निर्धारित प्रपत्र में हर शनिवार को प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये है। जिससे होगा यहा कि जिले की प्रशासनिक व्यवस्था चुस्त दुरूस्त रहे और लगातार आश्रम छात्रावासों का नियमित तौर पर निरीक्षण होता रहे जिससे कि छात्रावासों में व्याप्त अव्यवस्था को दूर किया जा सके और छात्रावास में रहने वाले विद्यार्थियों को सभी तरह की सरकारी सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा।

पहली बार अलग तरीके से छात्रावासों आश्रमों की निगरानी

कलेक्टर श्याम धावडे के द्वारा जिले भर के आश्रम छात्रावासों का सतत व नियमित रूप से निरीक्षण के लिए जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों के अधिकारियों को दायित्व सौंपा गया है।

जिन्हे प्रति सप्ताह बनाये गये नोडल अधिकारी क्षेत्र अंतर्गत सौंपे गये गॉवों में स्थित आश्रम छात्रावासों का नियमित रूप से निरीक्षण करने के उपरांत प्रतिवेदन प्रति सप्ताह कलेक्टर को प्रस्तुत करने है। जिले में ऐसा पहली बार हो रहा है कि विभिन्न विभागों के अधिकारियों को जिले भर में संचालित आश्रम छात्रावासों के निरीक्षण करने के लिए जिम्मेदारी दी गयी है।

इसके लिए एक भी स्थान का आश्रम छात्रावास नही छूटा है ऐसे में अधिकारियेां द्वारा जिले के सभी आश्रम छात्रावासों में अनिवार्य रूप से प्रति सप्ताह जांच कर प्रतिवेदन कलेक्टर कार्यालय को देेगे। इसके पूर्व ऐसी कोई व्यवस्था नहीं थी जिससे कि कई स्थानों के आश्रम छात्रावासों का वर्ष में एक बार भी निरीक्षण अधिकारियों द्वारा नहीं होता था। जिस कारण छात्रावासों एवं आश्रमों में कई तरह की अव्यवस्थाओं का सामना छात्रावास में रहने वालों को उठाना पडता था। अब प्रति सप्ताह जांच होते रहने से आश्रम छात्रावासों की बिगडी अव्यवस्था में सुधार आयेगा और व्यवस्था निरंतर बनी रहेगी। 

निरीक्षण के लिए जम्बो जांच टीम

जानकारी के अनुसार इसके लिए सोनहत विकासखंड में जनपद पंचायत सोनहत के सीईओं आरबी तिवारी को नोडल अधिकारी के रूप में मुख्यालय सोनहत के समस्त आश्रम छात्रावासों के साथ साथ बंशीपुर व मेंड्रा तथा एकलव्य संयुक्त आदर्श आवासीय विद्यालय सोनहत का नोडल अधिकारी बनाया गया है। इसी तरह संजय मिश्रा जिला कार्यक्रम समन्वयक समग्र शिक्षा अभियान को लब्जी, सिंघोर, कन्या आश्रम रामगढ, घुघरा, बालक आश्रम लब्जी की जिम्मेदारी दी गयी। डीपीओ मनोज कुमार खलखो को कटगोडी, तंजारा, बसवाही, घुघरा, तेलीमुडा आदि का नोडल अधिकारी बनाया गया। जिला आबकारी अधिकारी व्हीआर मरावी को मझारटोला, रावतसरई, सुन्दरपुर उज्ञाव के आश्रम छात्रावासों का, एसडीएम सोनहत प्रशांत कुशवाहा को ग्राम पुसला तथा भैंसवार, जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ एएन सिंह को खडगवॉ जनपद के पोडीबचरा के आश्रम छात्रावासो का, उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएॅ डॉ एस के मिश्रा को मुख्यालय खडगवां के आश्रम छात्रावासो का, कार्यपालन अधिकारी जिला अंत्यावसायी कोरिया कमलेश देवांगन को छात्रावास जरौंधा का, जिला समन्वयक पीएमवाय अंकित जायसवाल जिला कोरिया को खडगवॉ के सोस व लकरापारा का, बीएमएम रामेंद्र सिंह गुर्जर को कन्या छात्रावास चिरमी, खडगवॉ के सीईओं मूलचंद्र चोपडा को उधनापुर। एसडीएम आरपी चौहान खडगवॉ के देवाडॉड, सहायक संचालक सतीश सिंह उद्यान को एकलव्य संयुक्त आदर्श आवासीय विद्यालय पोडीडीड का, सहायक पंजीयक सहकारिता द्वारकानाथ को भरतपुर व जनकपुर के छात्रावासों का, प्रभारी क्रेडा रामायण प्रसाद उपाध्याय को कोटाडोल का, जिला परिवहन अधिकारी अनिल भगत को भरतपुर जनपद के बहरासी तथा छात्रावास रामगढ का,  सहायक संचालक रेशम श्याम कुमार को भरतपुर के कुंवारपुर के छात्रावास का। सहायक मत्स्य अधिकारी श्री दुबे को भरतपुर के कंजिया तथा एकलल्य संयुक्त आदर्श आवासीय विद्यालय जमथान का, अनुविभागीय अधिकारी भरतपुर राम प्रसाद चौहान को भरतपुर अंतर्गत घाघरा के छात्रावास का,  कार्यपालन अभियंता लोनिवि आरसी मेश्राम को भरतपुर के माडीसरई व बडवाही का, सहायक परियोजना अधिकारी मनरेगा मो ओरिफ रजा को भरतपुर के कमर्जी का, जिला शिक्षा अधिकारी कोरिया संजय गुप्ता को भरतपुर के बडगॉवकला तथा देवगढ छात्रावास का। कार्यपालन अधियंता जल संसाधन कोरिया सुरेंद्र दुबे को भरतपुर के देवगढ का।  मुख्य नगर पालिका अधिकारी बैकुण्ठपुर श्रीमती मुक्ता सिंह चौहान को बैकुण्ठपुर के विभिन्न छात्रावास का, डीपीएम स्वास्थ्य विभाग सुश्री रंजना पैकरा को पटना छात्रावास का। खनिज अधिकारी श्रीमती त्रिवेणी देवांगन को पटना, बुढार व कुडेली का। परियोजना अधिकारी साक्षर भारत उमेश जायसवाल को बैकुण्ठपुर जनपद के ग्राम पसला स्थित छात्रावास का। श्रीमती ललीता बावरा जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम कोरिया को चिल्का, सारा, देवानीबांध का। एसबी सिंह कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को सोरगा का। संजूलाल सहायक संचालक नगर निवेश को मुरमा का, श्रीमती पायल शर्मा श्रम पदाधिकारी को कन्या आश्रम सतीपारा का, अमितानंद सिंन्हा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद बैकुण्ठपुर को बैकुण्ठपुर जनपद के आश्रम पहाडपारा का, श्रीमती जिनीग्रेस कुजूर अनुविभागीय अधिकारी वन को  कन्या आश्रम खाडा का, श्रीमती नयनतारा सिंह एसडीएम मनेंद्र्रगढ को केल्हारी कछौड का, बीएल देहारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मनेंद्रगढ को  बेलबहरा का, श्री ई खान मुख्य नगर पालिका अधिकारी मनेंद्रगढ को मनेंद्रगढ स्थित छात्रावासों का, पीसी अग्रवाल कार्यपालन अभियंता गृह निर्माण मण्डल को मनेंद्रगढ के लालपुर का, रमेेश द्विवेदी मुख्य नगर पालिका अधिकारी को खोगापानी का, श्री के खाखा कार्यपालन अभियंता छग विकं मनेंद्रगढ को नागपुर का व्हीएन शुक्ला खाद्य अधिकारी को ताराबहरा का तथा बृजेश चतुर्वेदी अनुविभागीय अधिकारी राष्ट्रीय राजमार्ग कोरिया को  मनेंद्रगढ जनपद के ग्राम बंजी स्थित आदिवासी कन्या छात्रावास के निरीक्षण के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news