दन्तेवाड़ा

दंतेश्वरी दरबार में भक्तों का जमावड़ा
10-Oct-2021 10:35 PM
दंतेश्वरी दरबार में भक्तों का जमावड़ा

दंतेवाड़ा, 10 अक्टूबर। दंतेश्वरी माता मंदिर में रविवार को पंचमी पर विभिन्न कार्यक्रम हुये। देवी के दर्शन के लिए भक्तों का रेला लगा रहा।

दंतेश्वरी मंदिर में पंचमी पर प्रतिवर्ष जनसैलाब उमड़ता है। दर्शनार्थियों द्वारा माता की एक झलक पाने हेतु घंटों कतारबद्ध रहते हैं। पंचमी तिथि को ही दर्शनार्थियों की सर्वाधिक संख्या नजर आती है। इस दौरान हर वर्ग के श्रद्धालु मंदिर परिसर में उपस्थित रहते हैं।

 महाराजा ने दिया दशहरा का न्योता

विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरा में शामिल होने हेतु बस्तर महाराजा कमल चंद्र भंजदेव रविवार को मंदिर में पहुंचे। ऐसी परंपरा रही है कि पंचमी तिथि को बस्तर महाराजा माता के दरबार में दर्शन कर  बस्तर दशहरा में शामिल होने हेतु आमंत्रित करते हैं। इस आमंत्रण को स्वीकार कर देवी शारदीय नवरात्र के अष्टमी तिथि को बस्तर दशहरा में शामिल होने जगदलपुर रवाना होती हैं। माता की डोली फूलों के भव्य रथ में सुसज्जित कर जगदलपुर के लिए प्रस्थान करती हंै।


अन्य पोस्ट