सरगुजा

प्रतिस्पर्धा के युग में भी शिशु मंदिर का कार्य उत्कृष्ट व प्रशंसनीय-पैकरा
11-Oct-2021 8:38 PM
प्रतिस्पर्धा के युग में भी शिशु मंदिर का कार्य उत्कृष्ट व प्रशंसनीय-पैकरा

 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रामानुजगंज,11 अक्टूबर। सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में प्राथमिक विभाग के नवीन भवन का लोकार्पण समारोह आचार्य सुधांशु महाराज एवं विनय पांडे के द्वारा वास्तु पूजन वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ भाजपा के पूर्व प्रदेश संगठन महामंत्री रामप्रताप सिंह एवं पूर्व गृह मंत्री रामसेवक पैकरा, भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल कृष्ण मिश्रा, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष आर के पटेल राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संघ चालक सुभाष जायसवाल तथा नगर पंचायत अध्यक्ष एवं शिशु मंदिर व्यवस्थापक रमन अग्रवाल की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर राम प्रताप सिंह ने कहा कि विद्या भारती के द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर का सशक्त राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान है।

पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा ने कहा कि सरस्वती शिशु मंदिर शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य हो रहा है। एक ओर जहां कई शैक्षणिक संस्थाएं व्यापार में लगी है वहीं आज के प्रतिस्पर्धा के युग में भी शिशु मंदिर का कार्य उत्कृष्ट एवं प्रशंसनीय है।

शिशु मंदिर के व्यवस्थापक और नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल ने कहा कि नगर में संचालित सरस्वती शिशु मंदिर उत्तरोत्तर प्रगति कर रहा है। हम सब का प्रयास रहता है कि बेहतर से बेहतर शिक्षा सुविधा छात्र छात्राओं को उपलब्ध करा सकें। सरस्वती शिशु मंदिर रामानुजगंज के विद्यार्थी आज विभिन्न क्षेत्रों में नाम रोशन करते हुए भारत के बाहर दूसरे देशों में भी सेवा प्रदान कर रहे हैं यहां तक कि यहीं से अध्ययनरत छात्र प्रशांत कुशवाहा के द्वारा पीएससी की परीक्षा में पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान भी प्राप्त कर हम सभी को गौरवान्वित किया गया है। संस्था का प्रतिवेदन प्रधान पाठक मनोज कुमार सिंह के द्वारा प्रस्तुत किया गया।

इस दौरान भाजपा जिला महामंत्री ओमप्रकाश जायसवाल,राम किशुन सिंह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष कृष्णा गुप्ता, ओमप्रकाश सोनी,जिला पंचायत के सभापति राजेश यादव,भाजपा मंडल अध्यक्ष बलरामपुर अजित भाजपा मंडल अध्यक्ष शंकरगढ़ आशीष केशरी, जिला पंचायत सदस्य लवकेश पैकरा,पार्षद विजय रावत, जनपद सदस्य सीताराम गुप्ता, सरस्वती शिक्षा समिति के उपाध्यक्ष अशोक केशरी, सह व्यवस्थापक अजय केशरी, रामशंकर दुबे, मुन्ना गुरुजी, महेश अग्रवाल, द्वारिका पूरी, सहित बड़ी संख्या में अभिभावक ,गणमान्य नागरिक संस्था के आचार्य अजीत पांडे, राजकुमार ठाकुर, अयोध्या अग्रवाल, सुनिल वर्मा, सुभाष गुप्ता, राजेश मिश्रा सहित अन्य आचार्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन संस्था के प्राचार्य श्याम नारायण मिश्रा ने किया।
पौधारोपण भी किया गया।

राम प्रताप सिंह एवं रामसेवक पैकरा सहित अन्य अतिथियों के द्वारा विद्यालय परिसर में नारियल,आम अशोक, नीम सहित कई तरह के पौधों रोपण भी किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news