सरगुजा

आजादी के अमृत महोत्सव में इंडियन पोटाश लिमिटेड की सहभागिता
11-Oct-2021 8:39 PM
आजादी के अमृत महोत्सव में इंडियन पोटाश लिमिटेड की सहभागिता

किसान सभा में दी कई जानकारियों

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,11 अक्टूबर।
इंडियन पोटाश लिमिटेड सरगुजा द्वारा ग्राम दोरना में विशाल किसान सभा का आयोजन कर किसानों को उपयोगी जानकारी दी गयी।
भारत सरकार द्वारा स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ को आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में मनाने का जश्न प्रारंभ किया जा चुका है। इस महोत्सव को राज्य सरकारों, विभिन्न व्यवसायिक संस्थाओं, औद्योगिक इकाइयों, निर्माताओं एवं विक्रेताओं द्वारा देशवासियों की भागीदारी से विभिन्न आयोजनों के माध्यम से भव्यता प्रदान की जा रही है।

इसी कड़ी में इंडियन पोटाश लिमिटेड रायपुर द्वारा भी अपनी सहभागिता दर्ज कराते हुए विभिन्न कार्यक्रम संपादित किए जा रहे हैं, इंडियन पोटाश लिमिटेड द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव को देश के अन्नदाता किसान भाइयों को समर्पित करते हुए उनके लिए अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जो 12 मार्च 2021 से प्रारंभ होकर 15 अगस्त 2023 तक अनवरत् चलता रहेगा।

इस संबंध में इंडियन पोटाश लिमिटेड के सरगुजा जिले के वितरक शुभम फर्टिलाईजर्स के कन्हैयालाल अग्रवाल एवं क्षेत्रीय प्रबंधक अभिनव अग्रवाल ने बताया कि इंडियन पोटाश लिमिटेड द्वारा वृक्षारोपण, किसान सम्मेलन, फसल विचार गोष्ठी, खेत दिवस, फसल प्रदर्शन, रक्तदान शिविर, स्वच्छता पर कार्यशाला, कृषक प्रशिक्षण आदि कार्यक्रम संपादित यह जा रहे हैं।

इसी कड़ी में इंडियन पोटाश लिमिटेड द्वारा सरगुजा जिले के लुण्ड्रा ब्लॉक के ग्राम दोरना में विशाल किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 150 किसान भाई उपस्थित हुए। कार्यक्रम को कंपनी के महाप्रबंधक, क्षेत्रीय प्रबंधक, विपणन अधिकारी एवं कृषि वैज्ञानिकों ने ऑनलाइन संबोधित कर कृषकों को उपयोगी जानकारी प्रदान की।

कार्यक्रम में सरगुजा जिले के विपणन अधिकारी मयंक त्रिपाठी, सरगुजा जिले के वितरक गण शुभम फर्टिलाइजर्स, शंकर ट्रेडिंग एवं कृषि विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news