रायपुर
चरामेति फाउंडेशन की पहल पर दोशी परिवार ने सफल शैक्षणिक जीवन हेतु सृष्टि को दिया लैपटॉप
12-Oct-2021 6:42 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 12 अक्टूबर। चरामेति फाउंडेशन के राजेंद्र ओझा और नितिन जैन ने बताया कि संस्था की पहल पर कॉमर्स में अध्ययनरत जरूरतमंद छात्रा सृष्टि सुधीर भाई जोशी को दोशी परिवार द्वारा लैपटॉप प्रदान किया गया।
नयना बेन, पूनम बेन, दक्षा बेन, अश्विन भाई, जितेंद्र भाई, शैलेश भाई, कपिल भाई और चिराग भाई दोशी मुख्य रूप से उपस्थित थे। उन्होंने शैक्षणिक सफल जीवन के लिए सृष्टि को शुभकामनाएं दीं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे