कांकेर

मॉनिटरिंग संबंधी सॉफ्टवेयर प्रशिक्षण
12-Oct-2021 8:53 PM
 मॉनिटरिंग संबंधी सॉफ्टवेयर प्रशिक्षण

भानुप्रतापपुर, 12 अक्टूबर। जिला यूनियन स्तरीय दो दिवसीय लघु वनोपज संग्रहण, प्रसंस्करण एवं विपणन, मॉनिटरिंग संबंधी सॉफ्टवेयर प्रशिक्षण का आयोजन  सोमवार से जिला यूनियन पश्चिम वन मंडल के सभागार मे प्रबंध संचालक आर सी मेश्राम की उपस्थिति में आयोजित की गई।

इस संबंध में श्री मेश्राम ने  बताया कि शासन स्तर से 63 वनोपज जो कि छत्तीसगढ़ राज्य लघुवनोपज संघ के द्वारा भारत शासन के स्वीकरण नियमानुसार समर्थन मूल्य में वन धन योजना अंतर्गत ग्राम स्तर व हाट बाजार स्तर पर वनोपज का संग्रहण का सॉफ्टवेयर के माध्यम से ऑनलाइन का प्रशिक्षण परिक्षेत्र से प्रारंभ किया गया।   उन्होंने कहा कि पूर्व में समिति व समूह के द्वारा वनोपज खरीदी किये जा थे, जो अब वनोपज का खरीदी सीधे आनलाइन एंटी किये जाएंगे। इससे वनोपज खरीदी में हेराफेरी की शिकायत नहीं होगी, वहीं ऑनलाइन एंट्री से जिला प्रदेश में जानकारी प्राप्त होगी।

प्रशिक्षण के तहत एचएन ठाकुर उप प्रबंध संचालक, आर सी यादव, आरओ बाँन्दे, दिनेश तिवारी आरओ कापसी, दिलीप सिन्हा आरओ कोयलीबेड़ा, सहित प्राथमिक समिति, प्रबंधक, वनधन विकास केंद्र प्रभारी, स्व सहायता समूह, गोदाम कोल्डस्टोरेज, उप वन क्षेत्रपाल प्रभारी, लेखापाल डाटाएंट्री ऑपरेटर एक्सक्यूटिव अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। प्रथम दिवस प्रशिक्षण में 76 लोग उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news