महासमुन्द

इस बार दशहरे पर साउंड रिकॉर्डिंग रामलीला का मंचन
13-Oct-2021 7:03 PM
इस बार दशहरे पर साउंड रिकॉर्डिंग रामलीला का मंचन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 13 अक्टूबर। इस दशहरे में महासमुंद में रावण दहन जरूर होगा। इसके लिए तैयारियां शुरू हो गई है। जानकारी मिली है कि इस बार बागबाहरा रोड स्थित जयलाल प्रसाद शर्मा दशहरा मैदान में साउंड रिकॉर्डिंग रामलीला का मंचन होगा। दशहरा में लीला मंचन को लेकर दिशा नाट्य मंच के कलाकारों ने तैयारियां शुरू कर दी है। कलाकार हर रोज अपने-अपने पाठ को लेकर अभ्यास कर रहे हैं। सरकारी आदेश है कि इस बार 50 फीसदी उपस्थिति के साथ कोविड के गाइडलाइन के नियमों का पालन करते हुए दशहरा का पर्व मनाया जाएगा। हालांकि जिले में पर्व को लेकर गाइडलाइन जारी नहीं हुई है, लेकिन राजधानी में इसे लेकर जारी कर दिया गया है। आज या कल में जिले में भी गाइडलाइन जारी कर दिया जाएगा।

पं. जयलाल प्रसाद दशहरा मैदान में दहन के लिए 35 फ ीट ऊंचे रावण के पुतले का निर्माण जारी है। ग्राम खैरा के कलाकार माधव दास वैष्णव व नटवरलाल वैष्णव इसके निर्माण में जुटे हैं। पिछले 10 सालों से रावण के पुतले का निर्माण ये दोनों ही करते हैं। अभी रावण के 10 सिर का निर्माण कर लिया गया है। अब धड़, हाथ व पैर का निर्माण होगा। रावण के पुतले के लिए बांस का ढांचा तैयार कर लिया है। आज रावण बनकर तैयार हो जाएगा और कल सजावट कर दशमीं को दशहरा मैदान में पुतला खड़ा किया जाएगा।

दशहरा मैदान में सिने कलाकर तथा दिशा नाट्यमंच के कलाकारों द्वारा मंचन किया जाएगा। जानकारी के अनुसार गितेश निषाद भगवान राम, लक्ष्मण डागेश्वर साहू, सुग्रीव देवनाथ पटेल, जामवंत जलव्य साहू, अंगद यशवंत साहू, हनुमान महेश मक्कड़, रावण डी बसंत राव, इंद्रजीत मेघनाथ अमित हृषिकर, विभीषण किरण कन्नौजे, गुप्तचर योगेश साहू, सूत्रधार लोकनाथ पटेल, वेष भूषा मनीष श्रीवास्तव, मंच सज्जा देवेन्द्र साहू, वानर व राक्षस सेना में नीरज साहू, टिकेश मलेवार, ईश्वर साहू, सूरज कुमार साहू, ओशमीत साहू, संगीत संचालन हुमेश्वर सोनवानी, लाईड इफेक्ट दौलत साहू, मोरध्वज साहू, निर्देश एवं संचालक नरेश साहू करेंगे। कलाकारों व दिशा नाट्यमंच के कलाकारों ने इस साल रावण वध को दशहरा मैदान तक ही समिति नहीं रखा है, जबकि इस बार पाठ को बढ़ाते हुए इसमें राज्याभिषक का मंचन भी होगा। राज्याभिषेक किया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news