सरगुजा

रुर्बन मिशन: 8 पंचायतों सहित 10 गांवों का होगा विकास
13-Oct-2021 8:32 PM
रुर्बन मिशन:  8 पंचायतों सहित  10 गांवों का होगा विकास

विकास के लिए कार्ययोजना बनाकर किए जाएंगे नवीन कार्य -आदित्येश्वर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर,13 अक्टूबर। रुर्बन मिशन के तहत अम्बिकापुर ब्लॉक के 8 ग्राम पंचायतों सहित 10 गांवों का होगा विकास। रूर्बन मिशन के तहत गांवों को अपनी पुरानी परम्परागत चीजों के साथ शहरी सुविधा उपलब्ध कराना मुख्य उद्देश्य है। जिसके तहत 50 करोड़ का कार्य किया जाएगा, जिसमें शिक्षा, चिकित्सा, अधोसंरचना सहित कई विषयों को सम्मिलित किया गया है।

 अम्बिकापुर विधानसभा अंतर्गत मेंड्राकला, हराटिकरा, केशवपुर, सुंदरपुर, माँझापारा, रामपुर, भीट्टीकला, जोगिबाँध, उदयपुर ढाब, केराकछार गांव में विकास कार्य किया जाएगा। जिसके तहत मेंड्राकला के हायर सेकेंड्री, हाई स्कूल, मिडिल एवं प्राथमिक स्कूल को दिल्ली के स्कूलों के तर्ज पर मॉडल बनाया जाएगा, जहां मॉडल खेल ग्राउंड, लैब, लायब्रेरी सहित आवश्यकता के अनुरूप कमरे का निर्माण एवं अन्य जरूरी कार्य होंगे।

जिला पंचायत सदस्य आदित्येश्वर शरण सिंह देव, जिला पंचायत सदस्य राकेश गुप्ता, शिक्षा विभाग, जनपद पंचायत एवं 10 ग्रामों के सरपंच, सचिव, जनपद सदस्य, पंचायत के अन्य प्रतिनिधियों सहित ग्रामवासियों के द्वारा आपस में बैठ कर कार्ययोजना बनाई गई। उपरोक्त कार्य में सभी ग्रामों के शैक्षणिक आवश्यकता को खास ध्यान रखा गया है। सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को मॉडल बनाया जाएगा, विभिन्न विषयों पर चर्चा कर कार्ययोजना बनाई गई है।

जिला पंचायत सदस्य एवं रेड क्रॉस सोसायटी के सभापति आदित्येश्वर शरण सिंह देव ने बताया कि प्रत्येक गांवों की कार्ययोजना बनाकर कुछ न कुछ विकास हेतु नवीन कार्य किए जाएंगे, जिसमें रोजगार हेतु ट्रेनिंग सेंटर, स्वयं सहायता समूहों के लिए रोजगार का सृजन सहित कई ऐसे विषयों को शामिल किया गया है, जिसके माध्यम से इन ग्रामों का शहरी तर्ज पर विकास किया जाएगा। जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 2 एवं अम्बिकापुर विधानसभा क्षेत्र के 8 ग्राम पंचायतों को रूर्बन के तहत कार्य हेतु कार्ययोजना बनाई गई है, जिसमें शहरी तर्ज पर विकास होगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news