धमतरी

मोर गोंदा के फूल के कलाकारों ने मोहा मन
14-Oct-2021 3:33 PM
मोर गोंदा के फूल के कलाकारों ने मोहा मन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 14 अक्टूबर।
नव आनंद कला मंदिर नगरी द्वारा आयोजित  नगर स्तरीय नवदुर्गा एवं विजयदशमी महोत्सव के अवसर पर प्रतिदिन विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन राजाबाड़ा के रंगमंच पर किया जा रहा है।

इसी कड़ी में रात्रि में ग्राम भेण्डरी कोपरा के मोर गोंदा के फूल छत्तीसगढ़ी नाचा-गम्मत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। तीस कलाकारों से सुसज्जित यह कार्यक्रम छत्तीसगढ़ी लोक कला, संस्कृति, इतिहास, परंपरा तथा भाषा पर आधारित था, जिसमें धमाकेदार गीत, संगीत, नृत्य, तथा हास्य की अनुठी प्रस्तुति ने सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। एक लंबे अरसे बाद लोगों को गम्मत देखने  को मिला। परी, नजरिया, जोक्कड़ का भावपूर्ण अभिनय ने लोगों को काफी प्रभावित किया। नाचा-गम्मत शिक्षाप्रद व उद्देश्य पुर्ण हुआ करता है।

समाज में व्याप्त कुरीतियों, विषमताओं, विद्रुपताओं और आडम्बरों पर तीखी चोट नाचा-गम्मत द्वारा की जाती है। भाई बहन के मया शीर्षक से प्रस्तुत शिक्षाप्रद गम्मत में भाई बहन के अटुट व प्रेम सौतेली मां को सकारात्मक आचरण करने का सलीका दर्शाया गया। प्रस्तुति इतना जबर्दस्त था कि लोगों ने तीन बजे रात्रि तक कार्यक्रम का आनंद उठाया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news