गरियाबंद

नवरात्रि पर पौधों का रोपण कर पर्यावरण सुरक्षा का संकल्प
14-Oct-2021 4:21 PM
नवरात्रि पर पौधों का रोपण कर पर्यावरण सुरक्षा का संकल्प

नवापारा-राजिम, 14 अक्टूबर। मुनगासेर ढेलवापहाड़ में विराजित रूखमणी माता के मंदिर में प्रतिदिन भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। मंदिर में अष्टमी हवन पूजन सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर कमलेशानंद महाराज के सानिध्य में मंदिर परिसर में विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण कर पर्यावरण सुरक्षा का संकल्प लिया है। कहा कि देश में पर्यावरण पर गंभीर संकट खड़े हैं और इससे निपटने में पौधारोपण महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। पर्यावरण प्रदूषण को रोकने के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं। वातावरण में फैल रहे इस जहर को रोकने का सबसे अच्छा उपाय अधिक संख्या में पौधे रोपित किए जाएं। सभी ने अधिक से अधिक पौधे लगाने व उनका संरक्षण किए जाने की अपील की।
इस अवसर पर कमलेशानंद महाराज, ग्राम पटेल रामनाथ ठाकुर, सरपंच प्रतिनिधि पवन दीवान, पूर्व सरपंच श्रीमती पुष्पा धु्रव, यशवंत धु्रवंशी, ज्ञानसिंह ठाकुर, संतराम धु्रव, चंद्रिका धु्रवंशी आदि मौजूद थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news