गरियाबंद

असत्य और अधर्म मार्ग पर चलने वाला व्यक्ति का पतन निश्चित-टिकेन्द्र
16-Oct-2021 4:14 PM
असत्य और अधर्म मार्ग पर चलने वाला व्यक्ति का पतन निश्चित-टिकेन्द्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 16 अक्टूबर।
अभनपुर जनपद पंचायत के पूर्व सभापति टिकेन्द्र ठाकुर ने क्षेत्रवासियों को दशहरा पर्व के बधाई देते हुए कहा कि पहले के अपेक्षा आज के समय में दशहरे के इस पर्व में काफी परिवर्तन आया है। इनमें से कई सारे परिवर्तन हमारे लिए काफी अच्छे हैं तथा हमें इन्हें और भी अच्छा करने का प्रयास करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि दशहरा के पर्व हमें इस बात का संदेश देता कि असत्य और अधर्म मार्ग पर चलने वाला व्यक्ति कितना भी शक्तिशाली क्यों ना हो जाये, लेकिन एक दिन उसका पतन निश्चित है। इस दिन हमें अपने अंदर के लोभ, हिंसा, झूठ जैसी बुराईयों पर भी विजय पाने का प्रयास करना चाहिए। यदि दशहरा के इस संदेश को अपने जीवन में उतार लें तो हम इस पर्व को और भी बेहतर बना सकते हैं। दशहरा या विजयदशमी पर विभिन्न स्थानों पर रावण दहन किए जाते हैं। इस पर्व पर हमें प्रकृति तथा वातावरण की स्वच्छता का भी ध्यान रखना चाहिए हमारी जिम्मेदारी है कि त्योहार मनाने के साथ ही हम पर्यावरण की स्वच्छता का भी ध्यान रखें।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news