राजनांदगांव

रानीसागर-बुढ़ासागर सौंदर्यीकरण कार्य की जांच के लिए टीम गठित
16-Oct-2021 4:41 PM
रानीसागर-बुढ़ासागर सौंदर्यीकरण कार्य की जांच के लिए टीम गठित

राजनांदगांव, 16 अक्टूबर। शहर में कराए जा रहे सौंदर्यीकरण कार्य के तहत नगर निगम द्वारा रानीसागर, बुढ़ासागर एवं उसके आसपास सौंदर्यीकरण कराया जा रहा है। सौंदर्यीकरण कार्य की जांच कराने सामान्य सभा की बैठक 7 जुलाई 2021 के निर्णय अनुसार महपौर परिषद की बैठक 31 अगस्त 2021 में जांच समिति गठित करने का निर्णय लिया गया।

निर्णय के परिपालन में नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने निगम के तकनीकी अधिकारियों सहित जनप्रतिनिधियों की जांच समिति गठित की।  समिति में नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु, लोक निर्माण विभाग के प्रभारी सदस्य मधुकर वंजारी, जल कार्य विभाग के प्रभारी सदस्य सतीश मसीह, राजस्व विभाग के प्रभारी सदस्य विनय झा के अलावा नेता प्रतिपक्ष द्वारा नामित दो पार्षद को लिया गया है। इसके अलावा सौंदर्यीकरण कार्य की जांच किए जाने कार्यपालन अभियंता यूके रामटेके, सहायक अभियंता दीपक अग्रवाल एवं  संदीप तिवारी को नामित किया गया है। उपरोक्त तकनीकी अधिकारी सौंदर्यीकरण कार्य की जांच कर प्रतिवेदन दस्तावेज सहित जांच समिति के जनप्रतिनिधियों को प्रस्तुत करेंगे। प्रस्तुत प्रतिवेदन के आधार पर जांच समिति के जनप्रतिनिधि अपने अन्वेष उपरांत अभिमत महापौर परिषद को प्रस्तुत करेंगे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news