रायपुर

फ्लिपकार्ट होलसेल की द बिग बिलियन डेज में 70 फीसदी किराना कारोबारियों ने ई-कामर्स को अपनाया
16-Oct-2021 4:57 PM
फ्लिपकार्ट होलसेल की द बिग बिलियन डेज में 70 फीसदी किराना कारोबारियों ने ई-कामर्स को अपनाया

रायपुर, 16 अक्टूबर। फ्लिपकार्ट ग्रुप के डिजिटल बी2बी मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट होलसेल ने लगातार दूसरे साल त्यौहारी सीजन की आमद पर 'द बिग बिलियन डेजÓ का आयोजन किया था, जिसमें पूरे देश से किराना कारोबारियों एवं रिटेलरों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। 10 अक्टूबर को समाप्त द बिग बिलियन डेज के दौरान देशभर में ई-कॉमर्स अपनाने वाले किराना कारोबारियों की संख्या 70 प्रतिशत रही (बीते साल के मुकाबले)। भारत के 24 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में 10 हजार से अधिक पिनकोडों में 5 लाख से ज्यादा किराना कारोबारियों ने इस प्लैटफॉर्म और फ्लिपकार्ट होलसेल बैस्ट प्राइस स्टोर्स से खरीददारी की।

2007 में शुरु हुई फ्लिपकार्ट ने लाखों ग्राहकों, विक्रेताओं, व्यापारियों व लघु कारोबारों को इस काबिल बनाया कि वे भारत की डिजिटल कॉमर्स  क्रांति का हिस्सा बन सकें। 35 करोड़ प्रयोक्ताओं वाला फ्लिपकार्ट 80 से अधिक श्रेणियों में 15 करोड़ से भी ज्यादा उत्पाद पेश करता है। भारत में कॉमर्स को जन-जन तक पहुंचाने, पहुंच और वहनीयता को आगे बढ़ाने, ग्राहकों को खुश करने, लाखों रोजगार पैदा करने, उद्यमियों की पीढिय़ों एवं एमएसएमई को सशक्त करने वाले कदमों से हमें जो सफलता हासिल हुई, उससे हमें ऐसी चीजे इनोवेट करने में मदद मिली। फ्लिपकार्ट को कैश ऑन डिलिवरी, नो कॉस्ट ईएमआई और ईजी रिटर्न जैसी ग्राहक केन्द्रित पहलों के लिए जाना जाता है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news