रायपुर

राज्य स्तरीय निषाद युवक-युवती परिचय सम्मेलन 12 दिसंबर को
16-Oct-2021 5:35 PM
राज्य स्तरीय निषाद युवक-युवती परिचय सम्मेलन 12 दिसंबर को

रायपुर, 16 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ निषाद समाज रायपुर महानगर द्वारा राज्य स्तरीय निषाद युवक-युवती परिचय सम्मेलन पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडीटोरियम में 12 दिसंबर को आयोजित है। इसकी तैयारी जोर-शोर से की जा रही है। परिचय सम्मेलन पंजीयन के लिए ऑनलाइन पंजीयन भी जारी है।

रायपुर महानगर के अध्यक्ष बसंत निषाद ने बताया कि प्रति वर्ष महानगर ही परिचय सम्मेलन कराती आई है, अत: प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष  भी महानगर द्वारा राज्य युवक-युवती परिचय सम्मेलन कराई जाएगी और इसके लिए तैयारी शुरू हो हुई है।  इस वर्ष 20वां राज्य स्तरीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन कराया जाएगा। परिचय सम्मेलन पंजीयन के लिए.ऑनलाइन पंजीयन भी जारी है।

 सम्मेलन की तैयारी में महानगर के अध्यक्ष बसंत निषाद, उपाध्यक्ष परदेशी निषाद, सचिव  मुकेश निषाद, कोषाध्यक्ष  नारद निषाद, संगठन सचिव  लोकेश निषाद, पत्रकार गणेश राम केवट, पूर्व प्रदेश सचिव उमाशंकर विनायक के साथ ही महानगर महिला समिति से मीना निषाद, मनीषा निषाद, अनिता निषाद, किरण, कविता, जयंती, गायत्री आदि जुटे हुए हैं।

मीना निषाद ने बताया कि छत्तीसगढ़ निषाद समाज द्वारा आयोजित इस सम्मेलन में अविवाहित युवक युवतियों के अलावा विधवा, विधुर एवं तलाकशुदा भी भाग ले सकते हैं। उन्होंने ऑनलाइन पंजीयन की अपील की है। अध्यक्ष बसंत निषाद ने बताया कि कोरोना को ध्यान में रखते हुए सम्मेलन मे ंसोशल डिस्टेंसिंग और  सेनिटाइजर आदि की व्यवस्था रखी जाएगी।


अन्य पोस्ट