दुर्ग
सतनामी समाज का महासम्मेलन दुर्ग में 31 को
16-Oct-2021 5:53 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उतई, 16 अक्टूबर। परम् श्रद्धेय जगतगुरु रुद्र कुमार (मंत्री छत्तीसगढ़ शासन) के सानिध्य में गुरु दर्शन एवं सतनाम धर्म जिला स्तरीय सतनामी समाज महासम्मेलन 31 अक्टूबर को प्रस्तावित है।
जिला दुर्ग में आयोजित कार्यक्रम के परिपेक्ष में उतई नगर के गुरुद्वारा सेवा समिति सतनाम भवन में कार्यक्रम के दिशा निर्देश के परिपेक्ष में डॉ.एमके कौशले (गुरु प्रवक्ता), छबिलाल रात्रे (जिला महंत), मनीष बंजारे(जिला महंत दुर्ग) की उपस्थिति में गुरु द्वारा सेवा समिति उतई में बैठक रखी गई। जिसमें सामाजिक स्तर में जोर शोर से तैयारी चल रहा है और समाज में उत्साह की भावना देखने को मिल रहा है और महासम्मेलन में की दिशा निर्देश और आयोजन से संबंधी विषय पर चर्चा की गई।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे