धमतरी

लिंगो बाबा दशहरा जात्रा महोत्सव
16-Oct-2021 5:57 PM
लिंगो बाबा दशहरा जात्रा महोत्सव

सिहावा विधायक ने की शिरकत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 16 अक्टूबर।
कसपुर क्षेत्र द्वारा 12 पाली के आदिवासी समाज के सौजन्य से कसपुर में लिंगो बाबा का दशहरा जात्रा समाजवासियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
समाज जनों द्वारा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिहावा विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं उपाध्यक्ष मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण डॉ.लक्ष्मी धु्रव का स्वागत बाजे गाजे के साथ मांदरी नृत्य प्रस्तुत करते हुए कार्यक्रम स्थल तक भव्य स्वागत किया गया।

 उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की आसंदी को सुशोभित करते हुए अपने उद्बोधन में समाज जनों को समाज में व्याप्त कुरीतियों से दूर रहने एवं समाज जनों को शिक्षा के प्रति अलख जगाने समाज को आगे आने आह्वान किया गया एवं क्षेत्रवासियों की मांग को पूर्ण करने की घोषणा की एवं नर्तक दल को साज सामग्री देने की घोषणा की समाज जनों ने मुख्य अतिथि का अभिवादन एवं धन्यवाद कहा क्षेत्र में मुख्य अतिथि की घोषणा से क्षेत्र के आदिवासी समाज में खुशी की लहर है।

उक्त कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य लखन लाल धु्रव, तहसील गोंडवाना समाज के अध्यक्ष रामप्रसाद मरकाम, पूर्व अध्यक्ष कुंदन सिंह साक्षी, सिहावा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक श्रवण मरकाम, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कैलाश नाथ प्रजापति, विधायक प्रतिनिधि अख्तर खान, जिला पंचायत सदस्य मनोज साक्षी, क्षेत्र के समाज प्रमुख नथेला राम, सोनाराम, सोनऊ राम, भावसिंह एवं कसपुर क्षेत्र के अध्यक्ष साक्षी, हरीक लाल समुंद, राजेंद्र कुंजाम, ग्राम पंचायत कसपुर सरपंच नीता मरकाम, सेवादल के ब्लॉक अध्यक्ष मोहम्मद अय्यूब खान एवं क्षेत्र के 12 पाली आदिवासी समाज के प्रमुख गणमान्य नागरिक माताएं एवं युवा साथी कार्यक्रम की शोभा बढ़ा रहे थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news