रायपुर

माकपा-वाम संगठनों ने मनाया दशहरा केन्द्रीय गृह मंत्री अजय मिश्र को बर्खास्त करने मांग
16-Oct-2021 6:17 PM
  माकपा-वाम संगठनों ने मनाया दशहरा केन्द्रीय गृह मंत्री अजय मिश्र को बर्खास्त करने मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 16 अक्टूबर। दशहरा के दिन देश भर में किसान आंदोलन के साथ एकता का इजहार कर मोदी सरकार की साम्रदायिकता, जातिवाद, मनुवाद, तानाशाही और किसान विरोधी कृषि कानून, मजदूर विरोधी श्रम संहिता और निजीकरण की नीति का का पुरजोर विरोध करते हुए सीटू, माकपा, एसएफआई, जनवादी नौजवान सभा व अन्य संगठनों के कार्यकर्ताओं ने मोदी, अमित शाह, अजय मिश्र, अदानी, अंबानी और कॉर्पोरेट परस्त नीतियों का दहन कर दशहरा मनाया।

रायपुर में शुक्रवार की शाम बिजली आफिस चौक पर इसका दहन किया गया। इस मौके पर सीटू राज्य सचिव धर्मराज महापात्र ने कार्यकर्ताओं को संबोधित कर केन्द्र सरकार की नीतियों की जमकर आलोचना की तथा किसान विरोधी कृषि व मजदूर विरोधी कानून वापस लेने की मांग की। दलित शोषण मुक्ति मंच के रतन गोंडाने एवं एस एफ आई नेता राजेश अवस्थी ने जनगीत गाए।

 पुलता दहन के बाद लखीमपुर खीरी में शहीद किसान व पत्रकार को श्रद्धांजलि दी गई और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र को बर्खास्त करने की मांग की गई। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से माकपा नेता प्रदीप गभने, एससी भट्टाचार्य, अजेश अवस्थी, अजय कन्नोजे, हिरामन वैष्णव, प्रदीप मिश्रा, विभाष पैतुंदी, चंद्रशेखर तिवारी, मनोज देवांगन, साजिद रजा, रीनेश लसेल, सम्यक जैन, चैतन्य शर्मा, कृष्णा आहूजा, आवेश सितलानी आदि साथी शामिल थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news