महासमुन्द

दशहरा उत्सव समिति ने किया सम्मानित
16-Oct-2021 6:31 PM
 दशहरा उत्सव समिति ने किया सम्मानित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

पिथौरा, 16 अक्टूबर। नगर के युवा डॉक्टर कुलवंत राजा अजमानी को जिला मुख्यालय के कोविड सेंटर में कोविड प्रभावितों की दिन रात सेवा कर उत्कृष्ट  कार्य करने पर स्थानीय दशहरा उत्सव समिति द्वारा सम्मानित किया गया।

ज्ञात हो कि डॉ आजमानी के कोरोना काल में उत्कृष्ट योगदान के कारण प्रदेश के मुख्यमंत्री भी उन्हें सम्मानित कर चुके हैं।

पिथौरा नगर दशहरा उत्सव समिति शीतला समाज  द्वारा आयोजित कार्यक्रम में डॉ. कुलवंत अजमानी को उत्कृष्ट सेवा,वरिष्ठ साहित्यकार शिवशंकर पटनायक को उत्कृष्ट लेखन , एवम गुरदीप चावला एवम रितेश मोहंती को शहीदों के सम्मान में सक्रियता के कारण दशहरा मंच से नगर पंचायत अध्यक्ष आत्माराम यादव द्वारा शॉल श्रीफल से सम्मानित किया गया।

भीड़ ने नगर के सारे रिकॉर्ड तोड़े

नगर के शीतला समाज एवं दशहरा उत्सव समिति द्वारा आयोजित रामलीला एवम रावण वध के पश्चात भजन सम्राट दुकालू यादव नाईट का आनंद लेने आये भारी संख्या में क्षेत्र वासियों ने पहुंच कर नगर में अब तक हुए कार्यक्रमो का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

दुकालू यादव का कार्यक्रम रात करीब 12 बजे से देर रात 3 बजे तक चलता रहा। दर्शक भी पूरे समय कार्यक्रम का आनंद लेते रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में नगर पंचायत अध्यक्ष आत्माराम यादव,उपाध्यक्ष दिलप्रीत सिंह ,वरिष्ठ कांग्रेस नेता कुलवंत खनूजा,नगर पंचायत के पार्षद कर्मचारियों सहित पूरे नगर वासियों के विशेष योगदान रहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news