कांकेर

पैराडाइज स्कूल के बच्चों ने मनाई नवरात्रि एवं दशहरा
16-Oct-2021 10:54 PM
  पैराडाइज स्कूल के बच्चों ने मनाई नवरात्रि एवं दशहरा

ड्राइग, रंगोली, डाडिया, गरबा में भाग लिया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कांकेर, 16 अक्टूबर। पैराडाइज स्कूल के बच्चों एवं शिक्षकों द्वारा नवरात्रि एवं दशहरा का पर्व धूमधाम से मनाया। बच्चों ने नवरात्रि पर विभिन्न प्रकार फेस्विट थीम रंगोली एवं ड्राइग कार्यक्रम के साथ-साथ नवरात्रि की महत्ता एवं असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक दशहरा पर बच्चों ने लेख लिखे ।

डांस प्रशिक्षक खुशबू नाग द्वारा गरबा का प्रशिक्षण प्राप्त कर लगभग 25 बच्चों ने कांकेर गरबा एवं रास गरबा कार्यक्रम में पालकों के साथ गरबा किया।  संजना शोरी, वैदेही यादव, हर्षिता यादव, पूर्वी निर्मलकर, हिमानी देवांगन, मान्यता पटेल, कुमकुम देवांगन, झरना यादव, अफसा मालिया, देविका देवांगन, नौसिन, सामिया खान, भूमिका ठाकुर, सेजल पिद्दा कव्या जुर्री, माही जुर्री आदि बच्चों ने प्रस्तुत किया।

ड्राइग बनाओ कार्यक्रम में कृतिका हजारा, मन्नत तिवारी, सोनम नाग, लुभासी देवांगन, आर्यन नायक, आलिया बानो, अंकित नागे, कमल शोरी, जसवीर यादव, मुकुद साहू, पूष्पांजली साहू, रंगोली में दशहरा नवरात्रि थीम में अनामिका कोर्राम, चेष्ठा नेताम, दशहरा थीम पर लेख में बच्चों न भाग लिया। कलश में किग नवीन पटेल द्वारा किया गया।

भारतीय संस्कृति को और अधिक उन्नत और समृ़द्ध बनाने वाले इस कार्यक्रम में प्राचार्य रश्मि रजक मैनेजर योगेश रजक, एवं शिक्षक प्रीति झा, रूबी खान, मिश्रा, प्रीति शर्मा, हिमायनी रजक, दिपांजली  गोगोई, पवित्र बढ़ाई, स्वाति गुप्ता, दीपा व्यास  व अन्य शिक्षकों का विशेष योगदान रहा। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news