सरगुजा

मृतक नवजातों में कई जन्मजात बीमारी के लक्षण थे- डीन
17-Oct-2021 10:39 PM
  मृतक नवजातों में कई जन्मजात बीमारी के लक्षण थे- डीन

अम्बिकापुर,17 अक्टूबर। राजमाता श्रीमती देवेंद्र कुमारी सिंहदेव शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल में करीब 36 घंटे पूर्व हुए 4 नवजातों की मृत्यु के मामले पर मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. आर मूर्ति ने बताया है कि सभी चार शिशु प्रीमैच्योर बर्थ से जन्म हुआ था। सभी नवजातों में कई जन्मजात बीमारियों के लक्षण थे। उन्होंने बताया कि अस्पताल में बेहतर इलाज की सुविधा प्रदान किया गया तथा चिकित्सकों ने इलाज की पूरी कोशिश की कही पर भी लापरवाही नहीं बरती गई है।

डॉ. मूर्ति ने बताया कि सभी नवजातों में जन्मजात सांस लेने में तकलीफ, अपरिपक्व फेफड़े, वजन कम, मां का दूध पीने में तकलीफ जैसे लक्षण थे। चार शिशुओं में से एक 28 दिन का था, शेष 2 से 4 दिन के नवजात थे। उन्होंने बताया कि राज्य शासन द्वारा दिए गए निर्देशों का अनुपालन किया जा रहा है। शासन द्वारा जांच टीम गठित होती है तो पूरी जानकारी के साथ सहयोग की जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news