सरगुजा

राज्य स्तरीय फेसिंग ट्रेनिंग प्रोग्राम कैम्प
17-Oct-2021 10:42 PM
राज्य स्तरीय फेसिंग ट्रेनिंग प्रोग्राम कैम्प

अम्बिकापुर, 17 अक्टूबर। फेसिंग ओलंपिक खेल का राज्य स्तर का प्रशिक्षण कैम्प 17 अक्टूबर को 10 बजे बास्केटबॉल ग्राउंड, गांधी स्टेडियम अम्बिकापुर में रेडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष आदित्येश्वर शणर सिंहदेव की विशेष पहल व मार्गदर्शन से रायपुर जिला क़े फेंसर जो राष्ट्रीय फेसिंग प्रतियोगिता में राज्य का प्रतिनिधित्व कर चुके खिलाड़ी आज फेंसिंग ओलम्पिक खेल क़े प्रचार-प्रसार एवं स्थानीय बच्चों क़ो फेंसिंग खेल एवं विधाओं क़ा प्रदर्शन कर उन्हें प्रशिक्षित करने एक दिवसीय शिविर में अंबिकापुर पहुंचे।

खेलों इंडिया में चुनी गई खिलाड़ी एवं बालिका 17 वर्ष फॉयल इवेंट में युक्ति दुबे ने कांस्य पदक  जीता। इसके अलावा एपी इवेंट में रज़त पदक विजेता खिलाड़ी समता देवांगन, प्रेरणा सिंह इस दल का हिस्सा हैं।

खिलाडिय़ों को प्रशिक्षित करने के लिए एनआईएस कोच प्रवीण कुमार जो स्वयं अंतरराष्ट्रीय पदक प्राप्त फेसिंग खिलाडी़ हैं, जिन्होंने सेबर इवेंट, सबजूनियर में काँस्य पदक, कैडेट में रज़त पदक, जूनियर में काँस्य पदक जीत चुके हंै। इसके अलावा मोहनीश वर्मा फेसिंग के राष्ट्रीय जूनियर में फॉयल इवेंट क़े प्रथम काँस्य पदक विजेता खिलाड़ी रह चुके हैं।

इस एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में अपने अनुभव का लाभ देंगे।

टीम क़े साथ रायपुर जिला फेसिंग के सचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश फेंसिंग क़े संयुक्तसचिव अखिलेश दुबे भी अंबिकापुर में टीम क़े साथ आए हैं। स्थानीय स्तर पर इस कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह व सहायक कोच करेंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news