कोण्डागांव

कांग्रेस सरकार किसान गरीब मजदूरों की सरकार -अनुराग
17-Oct-2021 10:55 PM
 कांग्रेस सरकार किसान गरीब मजदूरों  की सरकार -अनुराग

कोंडागांव, 17 अक्टूबर। शाकम्भरी बोर्ड छ.ग. शासन सदस्य अनुराग पटेल ने जारी विज्ञप्ति में कहा कि वर्तमान में भाजपा द्वारा लगातार झूठ का सहारा लेकर देश को खतरे में डालने का काम किया जा रहा है।

राशन दुकानों के सामने धरने को लेकर अनुराग ने भाजपाजनों से कहा कि आरोप लगाने के बजाय कोई तथ्य है तो रखें। आधार कार्ड से राशनकार्ड लिंक है, इसलिए गड़बड़ी की संभावना नहीं है। केंद्र सरकार 5 किलो दे रही है, हम प्रति व्यक्ति 35 किलो चावल प्रति परिवार दे रहे हैं। छत्तीसगढ़ में आबंटन से अधिक चावल का वितरण हो रहा है, जो नवम्बर 2021 तक जारी रहेगा, जबकि भारत सरकार ने राज्य को केवल अन्त्योदय और प्राथमिकता वाले राशनकार्ड धारियों के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत नि: शुल्क चावल का आबंटन दिया है। भूपेश बघेल के नेतृत्व की राज्य सरकार औऱ खाद्य मंत्री अमरजीत भगत का खाद्य विभाग बहुत ही शानदार काम कर रहा है और कांग्रेस सरकार किसान गरीब मजदूरों की सरकार है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news