बलौदा बाजार

गंदगी से लोग हलाकान
18-Oct-2021 6:18 PM
गंदगी से लोग हलाकान

भाटापारा, 18  अक्टूबर। नगर मे दीपावली पर्व के पूर्व कुछ स्थानों पर कचरे का अंबार लगने लगा है एक ओर जहां नाली कूडा करकट के कचरों के जाम है वहीं लोगों द्वारा घर की साफ सफाई का सिलसिला शुरू होने के बाद से चौक चौराहो पर कचरों का ढेर लगने लगा है जिस पर आवारा पशु व सुअर उक्त कचरों को फैलाते हुये नजर आ रहे है नगर मे सफाई व्यवस्था संतोषप्रद नहीं है जिससे संपूर्ण वातावरण मे जहां बदबू का फैलाव हो रहा है वहीं मच्छरों की तादाद भी लगातार बढ रहीं है बताया जाता है कि पालिका मे नियमित सफाई कर्मचारी के अलावा प्लेसमेंट कर्मचारी एवं स्वच्छता मिशन का भारी भरकम स्टाफ मौजूद है उसके बावजूद क्लीन सिटी का सपना साकार नहीं हो रहा है नियमित रूप से सडक़ नालियों की सफाई नहीं होने से नगर मे सफाई व्यवस्था पूरी तरह बिगड चुकी है अनेक स्थानों पर तो हफ्तो सफाई कार्य नहीं हो पा रहा है उपर से स्वच्छन्द घुमते सुअर गंदगी को और फैला रहे है जिससे नगर मे संक्रामक बिमारियों के फैलने का खतरा मंडराने लगा है।  

सडक़ नाली के अलावा तालाबों मे भी गंदगी का आलम व्याप्त है नक्खी बाबा तालाब, कल्याण सागर तालाब, कईहा तालाब, पैठू डबरी एवं मयूर स्कूल के सामने स्थित तालाबों मे लोग कूडा कचरा व घर का राखड़ फेंक रहे है जिससे एक ओर जहां तालाब पट रहा है वहीं तालाब का जल प्रदूषित हो रहा है इस मुददे को लेकर पालिका प्रशासन को विशेष रूप से ध्यान देकर सफाई अभियान चलाना चाहिये.
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news